Health
Take care of your health like this in winter | सर्दी व प्रदूषण से बचाव, नाक में डालें दो बूंद सरसों का तेल

जयपुरPublished: Dec 28, 2023 02:33:54 pm
सर्दी का मौसम जोर पकड़ रहा है, इस स्थिति में लापरवाही न बरतें। कोरोना का भी खतरा है और दूसरे वायरस भी फैले हुए हैं, ऐसे में सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
इस मौसम में सर्दी और जुकाम के साथ बुखार की समस्या भी हो जाती है। ऐसे में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें तो परेशानी की स्थिति से बचा जा सकता है। बुखार होने की स्थिति में गिलोय से बनी चीजें, रसायन या फिर घर में ही उसकी फ्रेश डंडियों का काढ़ा बनाकर पीएं। बुखार में गिलोय घनवटी और महासुदर्शन घनवटी का भी प्रयोग कर सकते हैं।