Fourteen Million People Get Free Vaccine Of Covid In The State – राज्य में पौने चार करोड़ लोगों को कोविड की फ्री वैक्सीन

राज्य में 18 वर्ष से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को कोविड की निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को इसकी घोषणा की है। सरकार के इस निर्णय से करीब पौने चार करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा

जयपुर
राज्य में 18 वर्ष से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को कोविड की निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को इसकी घोषणा की है। सरकार के इस निर्णय से करीब पौने चार करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। इन लोगों को वैक्सीन की दो डोज लगवाने के लिए राज्य सरकार करीब 3 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनियों को आॅर्डर देना भी शुरू कर दिया है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में निशुल्क दवा एवं जांच योजना के साथ तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी निशुल्क इलाज की योजनाएं चलाई जा रही हैं। राज्य सरकार ‘निरोगी राजस्थान’ के संकल्प के साथ राज्य को ‘जीरो कॉस्ट हेल्थ सिस्टम’ वाले प्रदेश के रूप में विकसित कर रही है।
पीएम मोदी से किया था आग्रह
मुख्यमंत्री ने बताया कि 22 अप्रेल को उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की तरह ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को भी निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाई जाए। इसके लिए केन्द्र सरकार वैक्सीन कंपनियों से वैक्सीन खरीद कर राज्यों को वितरित करे, जिससे राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय भार ना पड़े, लेकिन केन्द्र सरकार ने अभी तक इस मांग को स्वीकृति नहीं दी है।