Israel wild fire| Ein Vered wild fire| Central Israel wild fire| Homes evacuated in Ein Vered| 4 firefighter plane in Ein Vered rescue| Israel Hamas war| Israel hamas ceasefire

Last Updated:November 05, 2025, 02:32 IST
जंग के हालातों से गुजर रहे Israel में आग ने तांडव मचा दिया है. जंगलों में फैली आग रिहाइशी इलाकों तक पहुंच गई है. हाल ही में सेंट्रेल इजरायल Ein Vered में खौफनाक मंजर देखने को मिला, जहां पर लोगों के घरों से लेकर खलिहानों तक सबकुछ खाक हो गया.
इजरायल के जंगल में फैली आग
तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच में हुआ सीजफायर आए दिन टूट जाता है. शांति समझौते के माहौल के बीच इस देश में एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. इजरायल के जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं और अब ये आग बसावट की तरफ फैल रही है. हाल ही में आइन वेरेड आग की चपेट में आ गया है. कई इमारतें इसकी जद में आ गई हैं, बसे-बसाए घर सामान सहित खाक हो गए हैं और खेत भी तहस- नहस हो चुके हैं. इस रिहाइशी इलाके में आग का पता चलते ही मौके पर तुरंत फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीमों को भेजा गया. यही नहीं आग बुझाने के लिए फायरफाइटर्स प्लेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
लोगों के घरों तक कैसे पहुंची Wildfire?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाके के सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ये ग्रामीण इलाका मध्य इजरायल में स्थित है. द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार कानून प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी जानकारी दी. बताया गया कि इलाके को खाली करा दिया गया है. हालांकि तस्वीरें और वीडियो फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीम ने ऐसी पोस्ट की हैं जिसमें दूर से ही आग की लपटें उठती दिख रही हैं. चारों ओर धुंआ दिखाई दे रहा है. तेज हवाओं के कारण आग इमारतों तक पहुंच रही है, इसलिए समुदाय के उत्तरी हिस्से के निवासी अपने घर खाली कर रहे हैं. किसी के घायल या झुलसने की खबर नहीं है.
तैनात करने पड़े Firefighter Plane
फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने सेंट्रल इजरायल में बड़ी संख्या में टीमें भेजी हैं. शुरुआत में इलाके में आठ टीमों को भेजा गया था वहीं आग की भयावहता को देखते हुए 15 और फायरफाइटिंग टीमें और चार फायरफाइटिंग प्लेन भी मदद के लिए भेजे गए हैं. फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुताबिक और भी टीमें आएंगी. वाईनेटन्यूज के अनुसार आग फैल रही है जिसके चलते पुलिस ने अब इलाके के उत्तरी हिस्से से निवासियों को निकालना शुरू कर दिया है.
वहीं, सड़क मार्ग पर भी आवागमन को लेकर पाबंदियां लागू की गईं है. कानून प्रवर्तन विभाग के मुताबिक पुलिस ने ड्राइवरों को आग से दूर रखने के लिए रूट 553 को दोनों तरफ से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है.
First Published :
November 05, 2025, 02:32 IST
homeworld
Israel में एक आफत खत्म तो दूसरी शुरू, धूं-धूं कर जल रहे घर, खेत भी खाक



