Rajasthan
Israeli से लौटे विपिन ने बताए हालात, कहा—अब सपने में भी सुनाई देती है Sirens की आवाज

- October 16, 2023, 22:45 IST
- News18 Rajasthan
विपिन ने बताया सायरन की आवाज सुनकर शेल्टर में घुस जाते थे. यह युद्ध किसी दुर्दान्त कथा से कम नहीं हैं. विपिन शर्मा ने बताया कि वे युद्ध होने पर इतने भयभीत थे कि सपने में भी उन्हें बजते सायरन की आवाज सुनाई देती थी.