Israeli flag waved in Gaza’s Parliament, Governor’s House also capture | गाजा की संसद में लहराया इजरायल का झंडा, गवर्नर हाउस पर भी कब्जा
जयपुरPublished: Nov 14, 2023 11:05:43 pm
गाजा युद्ध की आग अब यूरोप तक फैल गई है। युद्ध पर बयानबाजी के चलते ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन बर्खास्त कर दी गई हैं। दूसरी तरफ, इजरायली सेना ने अब गाजा शहर पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री के बयान के साथ-साथ इजरायल की सेना द्वारा जारी की गई तस्वीरों से भी इसकी पुष्टि होती है। सेना द्वारा जारी की गई फोटो में साफ नजर नजर आ रहा है कि इजरायली सैनिकों ने हमास की संसद पर कब्जा कर लिया है
Israeli flag waved in Gaza’s Parliament, Governor’s House also capture
इजरायली सेना ने अब गाजा शहर पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री के बयान के साथ-साथ इजरायल की सेना द्वारा जारी की गई तस्वीरों से भी इसकी पुष्टि होती है। सेना द्वारा जारी की गई फोटो में साफ नजर नजर आ रहा है कि इजरायली सैनिकों ने हमास की संसद पर कब्जा कर लिया है। फोटो में इजरायली सेना के गोलानी ब्रिगेड के सैनिकों के एक दल को गाजा स्थित संसद भवन में गर्व से इजरायली झंडे लहराते हुए देखा जा सकता है।
इजरायली सेना ने हमास की संसद के अलावा हमास का पुलिस मुख्यालय और कथित गवर्नर हाउस पर भी कब्जा कर लिया है। इस परिसर में हमास की सैन्य विंग और पुलिस के कार्यालय, हमास का इंटेलीजेंस कार्यालय और अन्य कार्यालय थे। इनका उपयोग 7 अक्टूबर के हमले की तैयारी के लिए किया गया था।