ISRO Rocket Launch Today Live Updates: ISRO ने फिर किया कमाल, सबसे भारी रॉकेट ने भरी उड़ान, CMS-03 सैटेलाइट लॉन्च

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 02, 2025, 17:48 IST
ISRO Rocket Launch Today Live Updates: ISRO ने श्रीहरिकोटा से LVM3–M5 रॉकेट लॉन्च किया जो CMS-03 सैटेलाइट को लेकर अंतरिक्ष की ओर रवाना हुआ. LVM3-M5 ने क्रायोजेनिक स्टेज में प्रवेश किया, गति 4.604 किमी/सेकंड. रॉकेट ने S200 बूस्टर और पेलोड फेयरिंग को सफलतापूर्वक अलग कर दिया है. अब सैटेलाइट की निर्धारित कक्षा में तैनाती की तैयारी है.
ISRO ने सबसे भारी रॉकेट LVM-3 के जरिए CMS-03 कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया.
ISRO Rocket Launch Today News Live Updates: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को एक और ऐतिहासिक उड़ान दर्ज की है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से भारत के सबसे भारी रॉकेट LVM3–M5 ने उड़ान भरी, जो संचार उपग्रह CMS-03 को लेकर अंतरिक्ष की ओर रवाना हुआ. यह मिशन भारत की अंतरिक्ष संचार क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला साबित होगा.
पहले रॉकेट ने अपने दोनों S200 सॉलिड बूस्टर और पेलोड फेयरिंग को सफलतापूर्वक अलग किया, जिसके बाद यह L110 लिक्विड कोर स्टेज में पहुंच गया था. अब ताजा अपडेट के अनुसार, L110 चरण बंद (shutoff) होते ही रॉकेट ने अपने अंतिम और सबसे उन्नत चरण, C25 क्रायोजेनिक स्टेज में प्रवेश कर लिया है.
क्या है मिशन की खासियत?
LVM-3 जिसे पहले Geosynchronous Launch Vehicle Mark 3 (GSLV Mk 3) कहा जाता था, तीन तरह के इंजन इस्तेमाल करता है- सॉलिड, लिक्विड और क्रायोजेनिक फ्यूल बेस्ड. यह रॉकेट लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में करीब 8,000 किलोग्राम और जियोसिंक्रोनस ऑर्बिट (करीब 36,000 किमी ऊंचाई) में 4,000 किलोग्राम तक का भार ले जा सकता है.
ISRO का यह “मॉन्स्टर रॉकेट” अपने अब तक के सातों मिशनों में 100% सफलता हासिल कर चुका है. यही रॉकेट चंद्रयान-2 और चंद्रयान-3 को भी अंतरिक्ष में लेकर गया था. इसके अलावा इसी से GSAT-19 और GSAT-29 जैसे संचार उपग्रहों को भी लॉन्च किया गया.
बदलते समय के साथ नया रोल
रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान 2022 में जब वैश्विक लॉन्च विकल्प सीमित हो गए थे, तब ISRO ने इसी LVM-3 रॉकेट से ब्रिटेन की OneWeb कंपनी के 72 सैटेलाइट्स को दो बार लॉन्च किया था. उसी के बाद इस रॉकेट का नाम औपचारिक रूप से LVM-3 रख दिया गया.
क्यों अहम है CMS-03?
CMS-03 सैटेलाइट भारत की दूरसंचार क्षमता को नई ऊंचाई देगा. यह उपग्रह देश के संचार नेटवर्क को और मज़बूत करेगा और सुदूर इलाकों तक इंटरनेट और प्रसारण सेवाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा. आज शाम का यह लॉन्च न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारत की आत्मनिर्भर स्पेस क्षमताओं का भी शानदार प्रदर्शन होगा.
Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 02, 2025, 15:36 IST
homenation
ISRO ने फिर किया कमाल, सबसे भारी रॉकेट ने भरी उड़ान, CMS-03 सैटेलाइट लॉन्च



