Rajasthan
rajasthan Traffic System Fail Vehicle Pressure Is Lot | राजस्थान में बढ़ रहा है वाहनों का बोझ, एक हजार व्यक्तियों पर 205 से ज्यादा वाहन
जयपुरPublished: Feb 17, 2023 09:56:20 am
राजस्थान में वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। इस दबाव के चलते ना केवल आमजन के स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है, बल्कि सड़कों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
जयपुर। राजस्थान में वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। इस दबाव के चलते ना केवल आमजन के स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है, बल्कि सड़कों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। परिवहन विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी प्रदेश में प्रति हजार व्यक्तियों पर करीब 205 से ज्यादा वाहन हैं। जिस तरह से वाहनों की बिक्री हो रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों यह आंकड़ा और भी भयावह होगा। अभी प्रदेश में वाहनों की संख्या 1.70 करोड़ से ज्यादा है।