ISS Exam news – हिंदी
झुंझुनूं. यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया लेवल पर 11 वीं रैंक हासिल करने वाली झुंझुनू जिले की बेटी रिया चौधरी का आज उनके पैतृक गांव पीपली में अभिनन्दन किया गया. सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि थे. पीपली गांव के छिरूष फार्म पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
म्हारी छोरियां छोरो से कम है केविधायक श्रवण कुमार ने रिया चौधरी के अभिनन्दन समारोह में कहा कि गांव की बेटी ने शिक्षा के बूते परिवार, समाज और गांव का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि यूपीएससी परीक्षा में रिया की सफलता सभी के लिए एक प्रेरणा है कि अगर सही माहौल मिले तो हमारी बेटियां किसी से कम नहीं हैं और वे किसी भी क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम देते हुए अपनी सफलता से परिवार और समाज को गौरवान्वित कर सकती हैं. विधायक श्रवण कुमार ने रिया को जीवन में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.
हासिल हो सकती है कोई भी मंजिल भारतीय सांख्यिकी सेवा में ऑल इंडिया लेवल पर 11 वीं रैंक हासिल करने पर रिया चौधरी ने कहा कि ‘यह परिवार के सपोर्ट से ही सम्भव हो सका है. रिया ने बताया कि दादा-दादी की प्रेरणा और मम्मी-पापा के सपोर्ट से यूपीएससी एक्जाम को क्रैक किया. रिया ने खासतौर पर बालिकाओं के लिए मैसेज दिया कि ‘बड़े सपने देखो और उन्हें पूरा करने के लिए अपना 100% प्रयास करो, तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है.’साफा पहना कर रिया का हुआ स्वागत इससे पहले गांव के लोगों ने खुली जीप में डीजे के साथ रिया चौधरी का जुलूस निकाला, जिसमें परिवार और गांव के महिला-पुरुष जम कर थिरके. बाद में समारोह स्थल पर रिया को साफा पहना कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. रिया के अभिनन्दन समारोह में शामिल हुए पापा धर्मेन्द्र और मम्मी बबीता ने बताया कि बेटी की सफलता से वे बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूदइस अवसर पर दादा-दादी प्रताप सिंह व रिशालो देवी, बिजौली प्रधानाचार्या सुशीला सिंह, एसआई यशपाल सिंह, पीटीआई सरोज सिंह, कुणाल, कस्टम इंस्पेक्टर अंकुर चौधरी, अरुण चौधरी, दिव्या चौधरी, गोकुलराम, जगराम, हरनारायण, जयपाल, महेन्द्र, अनूप, सुरेन्द्र, रघुवीर, किशोरी, धर्मवीर, राजकरण, सतिन्द्र, राजा, महिपाल, बलवान, बिजेंद्र, प्रिंसिपल डॉ शर्मिला, अनीता, ओमबाई सहित अन्य गणमान्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Success Story, Success tips and tricks, Upsc exam result
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 18:40 IST