ऑनलाइन पेपर लैस छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट जारी, ऐसे करें आवेदन ,जानें कैसे मिलेगा लाभ

Last Updated:May 12, 2025, 09:35 IST
Sirohi News: राज्य की राजकीय या निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय, राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर चुके या अध्ययनरत (कक्षा 11 व 12 के …और पढ़ें
कॉलेज छात्र (सांकेतिक)
अगर आप भी राजस्थान के मूल निवासी हैं और सरकारी या निजी शिक्षण संस्थान से कोई कोर्स कर रहे हैं, तो राजस्थान सरकार द्वारा ऑनलाइन पेपरलेस छात्रवृत्ति योजना के बारे में जान लें. इस स्कॉलरशिप योजना में छात्र आसानी से प्लाई कर स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने लोकल 18 को बताया कि विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए विभाग की ओर से संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.
इसमें अनुसूचित जाति(SC, अनुसूचित जनजाति (ST), अतिरिक्त पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग (OBC), विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु समुदाय, मिरासी, भिश्ती समुदाय और मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं. इसमें राज्य की राजकीय या निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय, राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर चुके या अध्ययनरत (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त) शिक्षण संस्थाओं के छात्र आवेदन कर सकते हैं.
योजना में ऐसे करें आवेदनवेब पोर्टल या एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप अथवा मोबाईल ऐप एसजेईडी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन पेपरलेस छात्रवृत्ति आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथियां भी जारी हो चुकी है. शिक्षण संस्थाओं के छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन, नवीनीकरण, कोर्स मैपिंग, मान्यता एवं पाठयक्रमवार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन करने के लिए अंतिम तिथि 28 मई घोषित की गई है. वहीं उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलैस ऑनलाईन आवेदन पत्र पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए अंतिम तिथि या पोर्टल बंद करने की तिथि 31 मई जारी हुई है. विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि लाभार्थी इस योजना की विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sirohi,Rajasthan
homerajasthan
ऑनलाइन पेपर छात्रवृत्ति के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट जारी,ऐसे करें आवेदन