Rajasthan
महिलाओं का इंटरनेट वाला मोबाइल चलाना गुनाह, राजस्थान में हुए इस फैसले को पढ़िए

Jalore Mobile Ban News: राजस्थान के जालोर जिले में पंचायत के एक फैसले ने चर्चा छेड़ दी है. स्मार्ट इंडिया के दौर में यहां 15 गांवों में महिलाओं के लिए कैमरा मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. पंचायत के नियम के अनुसार महिलाएं केवल की-पैड फोन ही इस्तेमाल कर सकेंगी. इस फैसले को सामाजिक मर्यादा और पारिवारिक सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है, जबकि कई लोग इसे महिलाओं की स्वतंत्रता और डिजिटल अधिकारों पर रोक मान रहे हैं. यह निर्णय अब राज्यभर में बहस का विषय बन गया है.



