Entertainment

शादी पर जब रेखा ने दिया बेबाक बयान, अमिताभ संग प्यार पर छलका दर्द- ‘मैं किसी और के साथ…’

नई दिल्ली: रेखा भारतीय सिनेमा की एक लीजेंड हैं, जो साउथ सिनेमा के महान एक्टर जेमिनी गणेशन की बेटी हैं. उन्हें बचपन में न पिता का प्यार मिला और न ही जवानी में किसी पुरुष का स्थायी साथ. बचपन में कमाने की मजबूरी ने उन्हें वक्त से पहले परिपक्व बना दिया. एक्ट्रेस की जिंदगी में फिर ऐसा वक्त आया, जब उन्होंने अपनी फितरत के खिलाफ जाकर अरेंज मैरिज की. एक्ट्रेस की जिंदगी में फिर ऐसी अनहोनी ने दस्तक दी कि वे सुकून पाने की चाह में खुद में सिमट कर रह गईं.

रेखा का नाम अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और विनोद मेहरा जैसे सितारों के साथ जुड़ा, मगर उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से अरेंज मैरिज की. कहते हैं कि रेखा को मुकेश अग्रवाल बहुत प्यार करते थे, मगर दोनों बिल्कुल अलग शख्सियत थे. उनके बीच मतभेद की खबरें आईं, फिर अचानक मुकेश अग्रवाल के निधन ने लोगों को चौका दिया. सिमी ग्रेवाल ने अपने चैट शो ‘रान्डिवू विद सिमी ग्रेवाल’ में उनकी मुकेश अग्रवाल के साथ शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा, तो रेखा बोलीं, ‘हम कैसे मिले यह जरूरी नहीं है, जरूरी यह है कि मैंने उस शादी से क्या सीखा.’

रेखा पति के निधन के बाद शांत हो गई थीं. जब सिमी ग्रेवाल ने सवाल किया, तो उन्होंने खुद को शर्मीला इंसान बताया. वे ट्रेजेडी से उबरने में सफल रहीं. सिमी ग्रेवाल ने कहा कि मैंने कभी नहीं सुना कि रेखा नशा करती हैं. वे साफ-सुथरी हैं. इस पर रेखा ने कहा, ‘मुझे नशे की तल रही है. मैंने ड्रग्स लिए हैं. मैं अपवित्र हूं और वासना से भरी हूं, लेकिन पूछो किससे- जिंदगी से.’ रेखा का बेबाक अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता है. वे अमिताभ बच्चन के लिए खुलकर अपना प्यार जाहिर करती रही हैं.

rekha, rekha life story , rekha actress news , rekha actress biography , rekha  affairs, rekha amitabh bachchan, amitabh bachchan, rekha actress husband list , rekha actress net worth , rekha actress house , rekha age , rekha husband , Rekha Parents , rekha unknown facts , rekha actress instagram ,
रेखा भारतीय सिनेमा की लीजेंड हैं. (फोटो साभार: Instagram@rekha_thelivinglegend)

फिल्म ‘सिलसिला’ में दिखा रेखा-अमिताभ का प्यार रेखा-अमिताभ आखिरी बार 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’ में नजर आए थे, जिसके बाद उनकी लव स्टोरी लाइमलाइट में आ गई थी. अमिताभ बच्चन के लिए रेखा का बेबाक बयान आज भी लोगों का ध्यान खींचता है. इंडिया.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने 1984 में ‘फिल्मफेयर’ को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के ‘प्यार से इनकार’ पर अपना रिएक्शन दिया था और उनके लिए अपने एहसास बयां किए थे.

अमिताभ बच्चन ने जब रेखा संग प्यार से किया इनकाररेखा ने अमिताभ की तरफदारी करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी और फैमिली की इमेज खराब होने से बचाने के लिए ऐसा किया था, लेकिन यह भी माना कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. उन्होंने कहा था, ‘अगर मेरे सामने उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया होता, तो मैं बहुत निराश होती. लेकिन क्या उन्होंने कभी ऐसा किया? मैं आपसे पूछती हूं. फिर मैं इस बात की क्यों परवाह करूं कि उन्होंने पब्लिक के सामने क्या कहा? मुझे पता है कि लोग कह रहे होंगे कि बेचारी रेखा, उसके लिए पागल है, फिर भी देखो. जब तक मैं उस शख्स के साथ हूं, तब तक मुझे कोई परवाह नहीं है. मैं किसी और के साथ खुद को देख नहीं पाती.’

Tags: Amitabh bachchan, Bollywood news, Entertainment news.

FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 23:45 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj