गजब है सिरोही का यह मेला, युवक-युवतियां खोजते हैं अपना पार्टनर

Last Updated:April 20, 2025, 23:46 IST
gangaur fair in rajasthan: सभी जाति और समुदायों के अपने-अपने कुछ खास पर्व और त्योहार होते हैं. राजस्थान के सिरोही और उसके आसपास के इलाकों में गरासिया जनजाति बड़े पैमाने पर रहती है. इनक गणगौर मेला X
सियावा के गणगौर मेले में नृत्य करती महिलाएं
सिरोही: राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में बसी गरासिया जनजाति का महाकुंभ माना जाने वाला गणगौर मेला जिले के सियाव गांव में आयोजित किया गया. मेले में बड़ी संख्या में गुजरात और प्रदेश के सिरोही, पाली, उदयपुर जिले से गरासिया जनजाति के लोग पहुंचे. सुबह से मेला स्थल पर लोगों की भीड़ वाहनों में पहुंचना शुरू हो गई. मेले का सबसे बड़ा आकर्षण गणगौर और ईशर की सवारी रहती है. गणगौर की सवारी से अलग इस मेले में महिलाएं ज्वारा और वॉर नृत्य कर गणगौर की आराधना करती है. गांव के जलोइयाफली से गणगौर की सवारी निकाली जाती है, जो गांव के सियावा नदी के किनारे पहुंच कर सम्पन्न हुई.घेरा बनाकर नृत्य करती नजर आई युवतियांमेले में गरासिया जनजाति की युतियां एक दूसरे के बाहों में बाहें डालकर घेरा बनाकर नृत्य करती दिखाई दीं. इस दौरान महिलाएं लोकगीत भी गाती नजर आईं. मेला स्थल पर लगी दुकानों पर युवतियां टैटू बनवाती नजर आईं. गरासिया जनजाति में पारम्परिक टैटू बनवाने का खास महत्व माना जाता है. मेला स्थल पर धनुष, बाण के स्टॉल भी लगे. आदिवासियों ने परंपरागत तीर कमान के लिए सामान खरीदा.मेले को लेकर जनजाति के लोगों में खास मान्यताइस मेले की आदिवासी अंचलों में बड़ी मान्यता है. मेले को लेकर पुलिस प्रशासन ने आबूरोड अम्बाजी मुख्य मार्ग से यातायात को पालनपुर फोरलेन से डायवर्ट कर दिया. मेले के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया. मेले में भी हथियार और शराब पीकर आने वाले लोगों पर पुलिस और मेला कमेटी द्वारा कार्रवाई की गई.युवक-युवतियां मेले में चुनते हैं जीवनसाथीवर्षों से चले आ रहे गणगौर मेले में युवक और युवतियों अपने पसंदीदा जीवन साथी का चयन करते हैं. सामाजिक स्तर पर बदलाव के चलते अब इसमें कमी आई है. मेले में गणगौर का दर्शन और आशीर्वाद लेना खास माना जाता है. मान्यता है कि गणगौर पूजन से परिवार में सुख समृद्धि आती है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 23:46 IST
homerajasthan
गजब है सिरोही का यह मेला, युवक-युवतियां खोजते हैं अपना पार्टनर