इसे कहते हैं बदला… श्रेयस अय्यर की मार नहीं भूलेगा KKR, अब पछता रहे होंगे शाहरुख-वेंकी मैसूर— 111 रन डिफेंड किया- 95 रन के खिलाफ

Last Updated:April 16, 2025, 09:52 IST
PBKS vs KKR IPL Highlights: श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 16 रन से जीत दिलाई. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर से मुलाकात की, जिन्होंने रिटेंशन विवाद पर बात की.
वेंकी मैसूर से चर्चा करते श्रेयस अय्यर
हाइलाइट्स
श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को दिलाई ऐतिहासिक जीतमैच के बाद केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर से मिले श्रेयसIPL ऑक्शन में KKR ने अय्यर को नहीं किया था रिटेन
नई दिल्ली: श्रेयस अय्यर भले ही मंगलवार रात अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए हों, लेकिन मुल्लांपुर में हुए लो-स्कोरिंग थ्रिलर में उन्होंने पंजाब किंग्स को रिकॉर्ड 16 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप- चार में जगह बनाई.
मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने पिछले साल अक्टूबर में इस सीजन के लिए रिटेंशन को लेकर हुए विवाद के बाद पहली बार केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर से मुलाकात की. अय्यर के साथ सुनील नरेन भी मौजूद थे. तीनों दिग्गजों को बात करते हुए देखा गया.
PBKS vs KKR: पहले बच्चों की कूदीं फिर युजवेंद्र चहल को गले से लगा लिया, प्रीति जिंटा का सेलिब्रेशन तो वायरल है
कोलकाता नाइटराइडर्स से अलग होने के बाद श्रेयस अय्यर का अपनी पुरानी टीम के खिलाफ ये पहला मैच था. अय्यर ने अपनी शानदार कप्तानी से मैच रुख पंजाब की ओर मोड़ दिया. सिर्फ 111 रन बनाने के बावजूद गेंदबाजों के जबरदस्त इस्तेमाल और अटैकिंग फील्ड की मदद से पंजाब ने केकेआर को 95 रन पर ही समेट दिया.
आपको मालूम होगा कि श्रेयस को 2022 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदकर कप्तान बनाया था. 2022 में टीम सातवें स्थान पर रही थी. 2023 में इंजरी के चलते वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. 2024 में जब उनकी वापसी हुई तो उन्हें फ्रैंचाइजी ने दोबारा कैप्टेंसी सौंपी और उन्होंने अपनी अगुवाई में टीम को एक दशक से भी ज्यादा वक्त बाद आईपीएल ट्रॉफी जिताई.
सास पर कमेंट, मैदान पर लड़ाई और फिक्सिंग में फंसा… वर्ल्ड क्रिकेट का बैड बॉय प्लेयर
इतनी बड़ी सफलता के बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स मैनेमेंट ने पिछले अक्टूबर में मेगा नीलामी से पहले उन्हें रिटेन न करने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था. हालांकि, मैसूर ने बाद में खुलासा किया था कि श्रेयस अय्यर उनकी रिटेंशन लिस्ट के ‘नंबर 1’ पसंद थे. लेकिन आपसी असहमति के कारण दोनों अलग हो गए. भारत के इस स्टार को आखिरकार नीलामी में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया.
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को उसके घरेलू मैदान पर 16 रन से हराकर मैच जीत लिया, जबकि टीम 15.3 ओवर में सिर्फ 111 रन पर ढेर हो गई थी. यह आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम द्वारा डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 16, 2025, 09:48 IST
homecricket
इसे कहते हैं बदला… अय्यर की मार नहीं भूलेगा KKR, अब पछता रहे होंगे SRK-वेंकी