हार को पचा पाना मुश्किल…दूसरा वनडे गंवाने के बाद कप्तान ने बताई कहां हुई चूक, पुछल्ले बल्लेबाजों को कोसा

Last Updated:December 03, 2025, 23:52 IST
kl Rahul statement: केएल राहुल ने दूसरा वनडे हार के बाद कहा कि दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल हो जा रही है. राहुल ने बताया कि कहां उनकी टीम से गलती हुई. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया तीसरे वनडे में गलतियों पर पार पाने के बाद उतरेगी. तीसरा और आखिरी वनडे निर्णायक हो गया है. आखिरी वनडे मैच 6 दिसंबर को वाइजैग में खेला जाएगा .
केएल राहुल ने हार का ठीकरा किसपर फोड़ा.
नई दिल्ली. केएल राहुल ने दूसरा वनडे हारने के बाद कहा कि दूसरी पारी में उनके गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना मुश्किल होती जा रही है. राहुल ने बताय कि टीम से कहां गलती हुई जिसकी वजह से उन्हें रायपुर में हार मिली. साउथ अफ्रीका ने 359 रन का लक्ष्य 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 3 मैच की सीरीज 1-1 की बराबर पर पहुंच गई है. जो टीम आखिरी वनडे जीतेगी उसके नाम सीरीज हो जाएगी. टीम इंडिया के कप्तान राहुल ने कहा कि दूसरी पारी में ओस काफी गिर रही है जिसकी वजह से उनके गेंदबाजों को गेंद को ग्रिप करने में मुश्किल आ रही है. राहुल ने इस दौरान टॉस हारने का रोना भी रोया.उन्होंने कहा कि टॉस नहीं जीत पाने से वो दुखी हैं.
मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, ‘हार को पचा पाना मुश्किल है. यह ध्यान में रखते हुए कि ओस कितनी अधिक थी. दूसरी पारी में गेंदबाजी मुश्किल थी. अंपायर गेंद बदलने में काफी अच्छे रहे हैं. टॉस बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और मैं टॉस हारने के लिए खुद को कोस रहा हूं.’ कुछ मौकों पर भारत की फील्डिंग अच्छी हो सकती थी. यशस्वी जायसवाल का एडेन मार्करम का कैच छोड़ना महंगा पड़ा. राहुल ने कहा,’कुछ चीजें हैं जो हम बेहतर कर सकते थे. 350 का स्कोर अच्छा लग रहा था. ड्रेसिंग रूम में बातचीत यह थी कि हम गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त 20-25 रन कैसे बना सकते हैं, हमने विपक्षी को कुछ अतिरिक्त रन भी दिए.’
भारत के 358 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 4 गेंद बाकी रहते 6 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाए. भारत की ओर से विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़े वहीं केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर एडेन मार्करम सेंचुरी जड़ी. केएल ने कोहली और गायकवाड़ की बैटिंग की खूब तारीफ की.
केएल राहुल ने कहा, ‘ऋतु और विराट को बल्लेबाजी करते देखना खूबसूरत था. विराट अपना काम करता रहते रहते हैं. बस यह देखना है कि ऋतु किस तरह से स्पिनरों का सामना करता है. उसने जिस गति से बल्लेबाजी की उससे हमें अतिरिक्त 20 रन मिले, निचला क्रम अधिक योगदान दे सकता था.’ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 23:52 IST
homecricket
हार को पचा पाना मुश्किल…दूसरा वनडे गंवाने के बाद कप्तान ने बताई कहां हुई चूक



