इतने सस्ते में Earbuds और Smartwatch मिलना मुश्किल, फ्लिपकार्ट और अमेज़न के इन ऑफर से सब हुए खुश
नॉइज़ ने 2 मई से शुरू होने वाली अमेज़न ग्रेट समर सेल और 1 मई से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल के लिए खास डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों सेल के दौरान ग्राहक स्मार्टवॉच पर 80% तक और ऑडियो प्रोडक्ट्स पर 75% तक की छूट पा सकते हैं. सेल में Noise ColorFit Pulse 2 Max, NoiseFit Halo Plus, और Noise ColorFit Ultra 3 को काफी सस्ते में पेश किया जाएगा.
इसके अलावा ग्राहक Noise Buds VS104 Max, Noise Buds VS102 Pro जैसे दमदार ऑडियो प्रोडक्ट को भी काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं किसपर कितने का डिस्काउंट पाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- फोन रिस्टार्ट करना अच्छा होता है या पावर ऑफ? जान लिया ये ‘सीक्रेट’ तो कभी खराब नहीं होगा मोबाइल!
Amazon पर मिलेंगे ये ऑफर Noise Pulse 2 Max 1.85 इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को 999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं Noise ColorFit Ultra 3 1.96 इंच AMOLED डिस्प्ले ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को 2,199 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.
Earbuds पर डिस्काउंटNoise Buds VS104 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स 45H के प्लेटाइम के साथ आता है, और इसे 799 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं Noise Buds N1 ईन-ईयर ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स क्रोम फिनिश के साथ आता है, और ये 40 घंटे के प्लेटाइम के साथ आता है. इसे 999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कटे हुए चार्जर के तार से फोन चार्ज करना सही होता है या गलत? सच से अनजान हैं 90% लोग
Noise Buds VS104 मैक्स ट्रूली वायरलेस ईन-ईयर ईयरबड्स ANC (Up to 25dB) और 45 घंटे के प्लेटाइम के साथ आता है, और सेल में इसे 1,299 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.
Flipkart पर मिलेंगे ये ऑफर2 डिस्प्ले वाली ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ नॉइज़ कलरफिट आइकन 3 प्लस को 1,199 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. NoiseFit एक्टिव 2 जो 1.46 इंच AMOLED डिस्प्ले, मेटल बॉडी, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है, उसे 2,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
50 घंटे के प्लेटाइम, 11mm ड्राइवर, IPX5 के साथ नॉइज़ बड्स VS102 को 799 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं 40 घंटे के प्लेटाइम के साथ आने वाले Noise Buds VS102 Neo ENC, क्वाड माइक वाले ईयरबड को 899 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. 50 घंटे के प्लेटाइम के साथ नॉइज़ बड्स VS404, क्वाड माइक के साथ आने वाला 999 रुपये में उपलब्ध है.
.
Tags: Amazon, Flipkart
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 09:06 IST