‘उम्मीद है कि…’, कोंडा सुरेखा के माफी मांगने के बाद नागार्जुन ने दायर किया दूसरा केस

नई दिल्ली: नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा की माफी को खारिज कर दिया है और मंत्री के खिलाफ एक और मानहानि का मामला दायर किया है. तेलंगाना की राजनेता कोंडा सुरेखा ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि केटीआर की वजह से नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के रिश्ते में दरार आई थी. इससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है और नागार्जुन ने कोंडा सुरेखा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. उन्होंने अब 100 करोड़ रुपये का एक और मानहानि केस भी दायर किया है.
नागार्जुन ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा, ‘हमने कल आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया. हम उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का एक और मानहानि मुकदमा दायर करने के प्रोसेस में हैं. उनके अपमानजनक कमेंट को छिपाया नहीं जा सकता. अब उनका कहना है कि वे अपना कमेंट वापस ले रही हैं. उन्होंने जाहिर तौर पर सामंथा से माफी मांगी है. मेरे परिवार के बारे में क्या? मुझसे और मेरे परिवार से माफी का एक शब्द भी नहीं.’
नागार्जुन ने दिया करारा जवाबजब एक्टर से पूछा गया कि क्या वे मंत्री के माफी के बाद मुकदमा वापस ले लेंगे, तो वे बोले, ‘बिल्कुल नहीं. यह अब निजी नहीं रह गया है. बदनामी सिर्फ मेरे और मेरे परिवार से कहीं आगे तक पहुंच गई है. तेलुगू इंडस्ट्री में सबसे बड़े से लेकर सबसे छोटे नामों तक से हमें जो सपोर्ट मिल रहा है, उससे मुझे एहसास हुआ है कि हम उस सड़ांध को रोकने की प्रक्रिया में हैं जो हमारे सिस्टम के मूल में घुस गई है. आप राजनीतिक लाभ के लिए हमारे नाम का इस्तेमाल नहीं कर सकते. हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग अब आसान निशाना नहीं बनेंगे. यह इतना सरल है. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मंत्री के खिलाफ हमारी कानूनी कार्रवाई अन्य राजनेताओं को हमारे नामों का इस्तेमाल निंदनीय तरीके से करने से रोकेगी.’
कोंडा सुरेखा से फिल्म इंडस्ट्री के लोग नाराजसुरेखा ने दावा किया था कि नागा चैतन्य और सामंथा के बीच विभाजन के लिए रामा राव जिम्मेदार थे, जिससे विवाद की लहर दौड़ गई. सुरेखा के अनुसार, केटीआर के कथित हस्तक्षेप के कारण अक्किनेनी परिवार में कलह पैदा हुई, जिसकी वजह से सामंथा-नागा के बीच तलाक हुआ. कोंडा सुरेखा ने दावा किया कि केटी रामाराव ने मांग की थी कि अगर नागार्जुन अक्किनेनी अपने एन-कन्वेंशन सेंटर को बचाना चाहते हैं, तो उन्हें सामंथा को उनके पास भेज देना चाहिए. कोंडा सुरेखा के अनुसार, जब सामंथा रुथ प्रभु ने इनकार कर दिया, तो इसके कारण वह नागा चैतन्य से अलग हो गईं.
Tags: Akkineni Nagarjuna, Samantha akkineni
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 18:16 IST