It is necessary to experiment says Suresh Wadkar | नए जमाने में एक्सपेरिमेंट करना जरूरी, बोले- मशहूर पार्श्व गायक सुरेश वाडकर

जयपुरPublished: Sep 09, 2023 08:20:07 pm
मशहूर पार्श्व गायक सुरेश वाडकर का कहना है कि वक़्त की नजाक़त को देखते हुए उन्होंने भी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है।
इमरान शेख/जयपुर। मशहूर पार्श्व गायक सुरेश वाडकर का कहना है कि वक़्त की नजाक़त को देखते हुए उन्होंने भी अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। मसलन, जिस तरह एक अभिनेता को अपने किरदार के लिए लुक्स में बदलाव करना पड़ता है, ठीक उसी तरह उन्होंने अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। उनका यह एक्सपेरिमेंट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शनिवार को जयपुर में उन्होंने ‘पत्रिका’ से ख़ास बातचीत में कहा कि इंडस्ट्री में बने रहना इतना आसान नहीं होता, यहां पर टिकने के लिए लुक्स पर ध्यान देने के साथ ही जी-तोड़ मेहनत भी करनी होती है। एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि नए जमाने में नया चोला इसलिए धारण किया है ताकि युवा पीढ़ी को गायिकी के साथ ही अपने लुक्स से लुभा सकूं।