फल नहीं, ये साक्षात भगवान का प्रसाद है! घर में लाता है समृद्धि, कई खतरनाक रोगों से दिलाता है निजात
जयपुर:- नारियल के पौधे के कई धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व हैं. इसके पौधे का उपयोग कई धार्मिक कार्यों में किया जाता है. इसके अलावा आयुर्वेद में भी नारियल के फल का बहुत उपयोग है. बहुत से लोगों का मानना है कि नारियल का पौधा केवल समुद्री इलाकों में ही लग सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है. घर पर गमले में भी नारियल के पौधे को लगाया जा सकता है. घर में नारियल के पौधे को लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने लोकल 18 को बताया कि घर में नारियल का पौधा लगाने से घर में सुख शांति बनी रहती है.
नारियल के आयुर्वेदिक फायदेनारियल का आयुर्वेद में विशेष महत्व है. इसे स्वास्थ्य के लिए एक अमृत फल माना गया है. आयुर्वेद के अनुसार, नारियल शरीर को पोषण देने, ऊर्जा प्रदान करने और कई रोगों से बचाव करने में सहायक होता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि नारियल पानी पाचन तंत्र को सुधारता है और एसिडिटी को कम करता है. नारियल का तेल पेट के अल्सर और कब्ज में मदद करता है. इसके अलावा यह त्वचा के लिए लाभकारी होता है.
डॉक्टर ने Local 18 को बताया कि इम्यूनिटी बढ़ाने में भी नारियल का उपयोग किया जाता है. नारियल पानी तनाव और थकान को दूर करता है. नारियल का तेल बालों के लिए फायदेमंद होता है. डॉक्टर ने बताया कि सुबह खाली पेट नारियल पानी पीना फायदेमंद है. नारियल तेल का उपयोग भोजन पकाने, त्वचा पर लगाने, या बालों की देखभाल के लिए किया जा सकता है. नारियल का मांस स्नैक्स के रूप में खाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- 2 साल पहले ही बना था दूल्हा, 25 दिन की बेटी से छिन गया पिता का साया, जयपुर अग्निकांड की दर्दनाक कहानी
नारियल के धार्मिक महत्व नारियल का भारतीय धर्म और संस्कृति में एक विशेष स्थान है. इसे शुभता, पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि इसे देवी-देवताओं को चढ़ाने से घर में सुख-शांति और धन-धान्य की प्राप्ति होती है. हर धार्मिक अनुष्ठान, जैसे गृह प्रवेश, विवाह, यज्ञ, या मूर्ति स्थापना में नारियल का उपयोग होता है. इसे कलश पर रखा जाता है, जो देवी लक्ष्मी और वरुण देवता का प्रतीक है. हिंदू विवाह में वर और वधू के बीच नारियल का आदान-प्रदान उनकी एकता और स्थायित्व का प्रतीक है. इसे परिवार की समृद्धि और वंश वृद्धि के लिए शुभ माना जाता है.
Tags: Health News, Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 15:16 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.