‘गीत नहीं किसी की धड़कन है’, वो सुपरहिट गाना जिसने एल्विस प्रेस्ली को बना दिया अमर

Last Updated:November 15, 2025, 04:01 IST
एल्विस प्रेस्ली ने फिल्म ‘लव मी टेंडर’ के टाइटल सॉन्ग से रोमांटिक सिंगर के तौर पर पहचान बनाई थे, जिसके बोल केन डार्बी ने लिखे थे. गीत बिलबोर्ड चार्ट्स पर नंबर-वन बना और प्यार का प्रतीक बन गया.
गाने ने दो लोगों के प्यार को बनाया अमर (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: 1956 का वो साल अमेरिकी संगीत के इतिहास में एक मोड़ साबित हुआ. एल्विस प्रेस्ली ने पहली बार अपने पर्दे पर एक्टिंग का कमाल दिखाया और गिटार की धुन पर एक ऐसा गीत गाया जो रॉक नहीं, बल्कि खामोश मोहब्बत का इजहार था. दुनिया ने उन्हें ‘किंग ऑफ रॉक एंड रोल’ बताया. यह वो गाना था जिसने साबित किया कि एल्विस सिर्फ मंच पर तहलका मचाने वाले रॉक स्टार नहीं, बल्कि दिलों में बसने वाले रोमांटिक गायक भी हैं और ये गीत था फिल्म ‘लव मी टेंडर’ का टाइटल गीत.
टाइटल सॉन्ग ने लोगों के जेहन पर अमिट छाप छोड़ी. जड़ें 1861 के अमेरिकी गृहयुद्ध के समय के एक पुराने लोकगीत ‘औरा ली’ में थीं. उसी धुन को दोबारा संवारा गया, और गीतकार केन डार्बी ने इसके बोल लिखे, लेकिन एल्विस की गायकी ने इसे आत्मा दे दी. जब यह गीत उनकी पहली फिल्म लव मी टेंडर के साथ रिलीज हुआ, तो दर्शकों ने पहली बार बड़े पर्दे पर एक रॉक स्टार को प्रेमी के रूप में देखा.
बिलबोर्ड चार्ट्स पर नंबर-वन बना गानारिलीज के कुछ ही हफ्तों में यह गीत बिलबोर्ड चार्ट्स पर नंबर-वन बन गया और एल्विस की आवाज घर-घर में गूंजने लगी. लोग कहते थे, ‘यह गाना नहीं, किसी की धड़कन है.’ जब वह मंच पर इसे गाते थे, भीड़ में सन्नाटा छा जाता; हर श्रोता को लगता जैसे यह गीत सिर्फ उसके लिए है. एल्विस प्रेस्ली को फिल्म के चार गानों के सह-लेखक का श्रेय दिया जाता है, लेकिन वास्तव में उनका कोई योगदान नहीं था. यह सिर्फ रॉयल्टी के लिए था. 1968 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एल्विस से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने टाइटल गीत, ‘लव मी टेंडर’ के बोलों की एक पंक्ति में योगदान दिया था.
दो लोगों के प्रेम की निशानी है गानादिलचस्प बात यह भी है कि केन डार्बी ने गीत के अधिकार अपनी पत्नी के नाम से दर्ज कराए, ताकि यह इतिहास हमेशा दो लोगों के प्रेम से जुड़ा रहे ठीक वैसे ही जैसे गीत के शब्द थे, ‘लव मी टेंडर, लव मी ट्रू.’ एल्विस ने बाद में कहा था, ‘यह गाना मेरे किसी शो का नहीं, मेरे दिल का हिस्सा है.’
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 15, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
‘गीत नहीं किसी की धड़कन है’ वो सुपरहिट गाना जिसने एल्विस प्रेस्ली को बनाया अमर



