बड़े काम का है यह टेंपल फ्लावर, पथरी और मूत्र रोग में है बेहद असरदार, भगवान को भी है प्रिय

Last Updated:March 26, 2025, 16:18 IST
Champa flower health benefits: चंपा औषधीय गुणों से भरपूर फूल है. इसका रस पथरी के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद है. साथ ही मूत्र रोग में भी चंपा फायदेमंद होती है. चंपा फूल के तेल को सिर पर लगाने से तुरंत दर्द से…और पढ़ेंX
चंपा का पौधा
हाइलाइट्स
चंपा का रस पथरी और मूत्र रोग में फायदेमंद है.चंपा का तेल सिर दर्द में तुरंत आराम देता है.चंपा का फूल पूजा और इत्र में उपयोग होता है.
जयपुर. प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं, जो मानव शरीर के काफी अधिक फायदेमंद होते हैं, ऐसा ही एक पौधा चंपा है. यह पौधा धार्मिक दृष्टि से काफी अधिक महत्वपूर्ण है. सुगंधित फूलों की जहां बात आती है, उसमें चंपा का नाम सबसे पहले आता है. इसके फूल कई रंगों में होते है. चंपा के फूलों को पवित्र फूल माना जाता है. इसे पूजा के रूप में मंदिरों में चढ़ाया जाता है. इस कारण इसे टेंपल फ्लावर के नाम से भी जाना जाता है.
पथरी के लिए बेहतद फायदेमंद है चंपा का रस
आयुर्वेद में चंपा बहुत खास पौधा माना जाता है और इसका प्रयोग इत्र बनाने में भी होता है. आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि चम्पा में कई औषधीय गुण मौजूद हैं, इसका रस पथरी के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. साथ ही मूत्र रोग में भी चंपा फायदेमंद होती है. ये मुख्य रूप से सिर दर्द में चम्पा के फूल के इस्तेमाल से फायदे मिलते हैं. चंपा फूल के तेल को सिर पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है. चम्पा की छाल चूर्ण शहद में मिलाकर चाटने से सूखी खांसी खत्म हो जाती है. यह बुखार में भी बहुत फायदेमंद होती है. इसके रस से बुखार में आराम मिलता है.
घर में कैसे लगाएं चंपा का पौधा
गार्डनर रमेश कुमार ने बताया कि गार्डन हो या घर का आंगन, चंपा के पौधे को आसानी लगाया जा सकता है. यह वातावरण को शुद्ध बना देता है. इसके लिए सबसे पहले मिट्टी को तैयार करने के लिए खाद मिलाई जाती है. इसे गमले व मिट्टी दोनों तरीके से लगाया जा सकता है. मिट्टी में लगाने के लिए सबसे पहले दो से तीन मीटर तक का गड्ढा खोद लेते है. फिर चंपा के पौधे का रोपण के साथ ही उसमें खाद वाली मिट्टी मिला देते हैं और फिर पानी देते हैं. गमले में लगाने पर जल निकासी के लिए छेद कर लेना चाहिए. बरसात के मौसम में चंपा के पौधे में दिन में एक बार ही पानी डालना चाहिए. चंपा को कटिंग से भी लगाया जा सकता है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 16:11 IST
homelifestyle
बड़े काम का है यह टेंपल फ्लावर, सर दर्द और पथरी का है असरदार दवा
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.