It is so hot in Jodhpur that the timings of school children had to be changed – हिंदी
कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर में कुछ तीखा हो या न हो मगर यहां पर गर्मी के समय सूरज के तेवर जरूर तीखे रहते है. कल गर्मी के चलते बात करें तो जोधपुर में पारा 43 के भी पार पहुंच गया है. ऐसे में लोगों का जोधपुर में बाहर निकलना तो दूर की बात बल्कि सड़कों पर खड़ा रहना तक मुश्किल हो गया है. ऐसे में नगर निगम की ओर से कई इलाकों की सड़कों पर पानी की बौछारे भी की गई है. जिसके चलते गर्मी को थोड़ा कम किया जा सके. हालांकि, जिले के सभी हिस्सों में गर्मी के हालात इसी तरह के नजर आ रहे हैं.
इधर, गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने उच्च प्राथमिक तक की स्कूल का समय 11 बजे तक कर दिया गया है. कल जिले में तापमान की बात करें तो सुबह 8 बजे ही जोधपुर शहर का तापमान 35 डिग्री पहुंच गया था. धीरे-धीरे दोपहर 12 बजे के बाद यह पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया. हीट वेव को लेकर अलर्ट भी किया गया है.
16 मई से स्कूलों की होगी छुट्टियांअब सरकारी हिंदी व इंग्लिश मीडियम के बच्चे सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही स्कूल में पढ़ेंगे. हिंदी मीडियम स्कूलों में आठवीं तक की कक्षाएं लेने वाले टीचर्स की भी शिफ्ट बदली है. यह व्यवस्था पांच दिन के लिए रहेगी.16 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त में इन वस्तुओं की खरीदारी रहेगी शुभ, आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए करें ये काम
रात में भी नहीं मिल रही गर्मी से आरामगर्मी से रात के समय में भी किसी तरह की आराम नहीं मिलने वाली है. हालांकि, रात व दिन के तापमान में 10 से 14 डिग्री का अंतर रहने वाला है. लेकिन, उसके बाद भी रात को गर्मी लोगों को इसी तरह से परेशान करने वाली है. वहीं, कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने गर्मी को देखते हुए स्कूली बच्चों को राहत पहुंचाने का काम जरूर किया है. समय में परिवर्तन के साथ ही अब बच्चों को दोपहर में बाहर नहीं निकलना पड़ेगा. वह 11 बजे तक अपने घर पहुंच जाएंगे.
Tags: Education news, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 18:50 IST