4 महीने लगते हैं इस फसल में, 4 लाख ही होती है कमाई, इस तकनीक से की गई खेती किसान के लिए है वरदान

Last Updated:March 14, 2025, 09:56 IST
Agriculture Tips: संरक्षित खेती के जरिए गीजगढ़ के किसान शिवचरण सैकड़ा अच्छी कमाई कर रहे हैं, वह मात्र 4 महीने में ही खीरे की खेती पॉलीहाउस के जरिए करके 4 लाख रुपये तक कमा रहे हैं. वे कहते हैं, कि किसान यदि पॉल…और पढ़ेंX
किसान शिवचरण के द्वारा की गई खीरे की खेती
हाइलाइट्स
पॉलीहाउस में खीरे की खेती से 4 महीने में 4 लाख की कमाईसंरक्षित खेती से फसल सुरक्षित और उत्पादन बेहतर होता हैशिवचरण ने पुणे में 7 दिन की ट्रेनिंग ली और पॉलीहाउस अपनाया
दौसाछ- प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन यानी संरक्षित खेती के जरिए किसान अब शानदार मुनाफा कमा रहे हैं. करीब 20 साल पहले पूसा, दिल्ली में पॉलीहाउस तकनीक का उपयोग देखा गया था, और अब गीजगढ़ के किसान शिवचरण सैकड़ा इस आधुनिक पद्धति से खीरे की खेती कर लाखों की कमाई कर रहे हैं. उनके अनुसार मात्र 4 महीने में ही खीरे की खेती से 4 लाख रुपये की कमाई हो जाती है. वे कहते हैं, कि अगर किसान इस तकनीक का उपयोग करें, तो एक ही फसल से बेहतर कमाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं किसान से इस तकनीक के बारे में
पॉलीहाउस से खेती के फायदेगीजगढ़ निवासी किसान शिवचरण के अनुसार, पॉलीहाउस के माध्यम से खेती करने से फसल कई प्रकार की चीजों से सुरक्षित रहती है. इससे सर्दियों में ठंड से बचाव होता है, जिससे फसल प्रभावित नहीं होती. गर्मियों में नमी बनी रहती है, जिससे उत्पादन अच्छा होता है. इसके द्वारा किसी भी मौसम में नियंत्रित वातावरण के कारण बेहतर पैदावार संभव होती है. दिल्ली में पॉलीहाउस तकनीक के बारे में जानने के बाद शिवचरण ने इसे अपनाने का निर्णय लिया. आज, इस तकनीक के माध्यम से वह लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.
पुणे से ली 7 दिन की ट्रेनिंगशिवचरण बताते हैं, कि उन्होंने कृषि विभाग द्वारा पुणे में 7 दिन की विशेष ट्रेनिंग ली. इसके बाद, उन्होंने 5-7 किसानों के पॉलीहाउस का दौरा किया और फिर खुद इसे अपनाने का निर्णय लिया. हालांकि पॉलीहाउस लगाने में अधिक लागत आती है, लेकिन उन्होंने लगभग 35 लाख रुपये की लागत से पॉलीहाउस स्थापित किया, जिसमें से 10-12 लाख रुपये का उन्होंने खुद निवेश किया.
चार महीने में चार लाख की कमाईशिवचरण के अनुसार, खीरे की फसल चार महीने में तैयार हो जाती है, और इस दौरान करीब 4 लाख रुपये की शुद्ध कमाई होती है. वे बताते हैं, कि मेहनत और सही तकनीक से किसान एक ही फसल में अच्छी कमाई कर सकता है. उन्होंने बाकी किसानों को भी इस तकनीक को अपनाने की सलाह दी, जिससे वे अपनी आमदनी बढ़ा सकें और आर्थिक रूप से मजबूत बनें.
बाजार में खीरे की भारी मांगशिवचरण बताते हैं कि आजकल हर जगह खीरे की मांग बढ़ रही है. सलाद और हेल्दी फूड में खीरे की खपत ज्यादा होने के कारण बिक्री में कोई परेशानी नहीं आती. स्थानीय मंडियों में खीरा आसानी से बिक जाता है, लेकिन अगर इसे मुहाना मंडी जैसी बड़ी मंडियों में बेचा जाए, तो मुनाफा और ज्यादा मिलता है.
खेती में नवाचार से किसानों की बढ़ेगी आयशिवचरण सैकड़ा का मानना है, कि पारंपरिक खेती की तुलना में संरक्षित खेती ज्यादा फायदेमंद है. पॉलीहाउस तकनीक के उपयोग से फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होती है और किसानों को कम समय में अधिक मुनाफा मिलता है. उन्होंने बाकी किसानों को भी यह तकनीक अपनाने की सलाह दी, ताकि वे भी खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 14, 2025, 09:54 IST
homeagriculture
4 महीने लगते हैं इस फसल में, 4 लाख ही होती है कमाई, ये तकनीक है किसान की दोस्त