सर्दियों में 4 महीने लगता है ये तिब्बत बाजार, मात्र 500 रुपए से ब्रांडेड गर्म कपड़ों की शुरुआत, कई साल नहीं होंगे खराब
धौलपुर. सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है और धौलपुर में अब सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है. ऐसे में सर्दी को देखते हुए धौलपुर जिले का सबसे बड़ा तिब्बत बाजार भी सज गया है. धौलपुर में तिब्बती और नेपाली लोग आकर गर्म कपड़े बेच रहे हैं. सबसे खास बात यह हैं कि धौलपुर में कई वर्षों से यह तिब्बती परिवार धौलपुर के लोगों को गर्म कपड़े पहना रहे हैं.
वहीं, अगर कीमत की बात की जाए तो धौलपुर में 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के गर्म कपड़े यहां मिल रहे हैं. शहर के गुलाब बाग चौराहे के पास लगने वाले तिब्बती बाजार में स्थानीय लोगों की आवाजाही भी शुरू हो गई है. तिब्बती बाजार में इस बार 16 दुकानें लगी है. इन दुकानों पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए सस्ते व आकर्षक गर्म कपड़े उपलब्ध हैं. करीब चार महीने तक लगने वाले इस बाजार में इस बार कई दुकानों पर विशेष छूट भी दी जा रही है.
क्वालिटी कपड़ों की मात्र 500 रुपए से शुरुआततिब्बती व्यापारी शिवांग दौरजी ने Local 18 को बताया कि हम लोग धौलपुर में कई वर्षों से व्यापार करते हुए आ रहे हैं और हर साल सर्दी के समय हम चार महीने के लिए धौलपुर में व्यापार करने के लिए आते हैं. हर साल हम यहां पर नए फैशन के हिसाब से गर्म कपड़े लेकर आते हैं और वहीं, अगर कीमत की बात की जाए तो हमारे पास 500 से शुरू होकर 5000 रुपये तक के गर्म कपड़े मिलते हैं. क्वालिटी में यह बहुत अच्छे होते हैं जो साल भर खराब नहीं होते. जैकेट के अलावा पुरुषों के लिए स्टाइलिश स्वेटर, ट्रैक सूट, महिलाओं के लिए शॉल कार्डिगन और फैंसी स्वेटर की बड़ी रेंज दुकानों पर उपलब्ध हैं. शहर के गुलाब बाग चौराहे के पास यह नेपाली और तिब्बती बाजार लगता है. व्यापारी कहते हैं कि हमारे साथ ऐसे कई परिवार आते हैं जो पीढ़ीदर पीढ़ी गर्म कपड़े की बिक्री करने का काम करते हैं और कई लोग तो 4 पीढ़ियों से व्यापार करते हुए आ रहा है. हमारे साथ अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, देहरादून के व्यापारी धौलपुर में हर साल आते है.
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 11:12 IST