गाने को लिखने में लगे 45 मिनट, रात 2.30 बजे एआर रहमान ने किया ऐसा कंपोज, सुनकर स्टूडियो में ही रोने लगे थे लोग
नई दिल्ली. दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की ‘अमर सिंह चमकीला’ इन दिनों ओटीटी नेटफ्लिक्स पर तहलका मचा रही है. इम्तियाज अली ने फिल्म का डायरेक्शन किया है. ‘अमर सिंह चमकीला’ के लगभग सभी गाने पॉपुलर हो रहे हैं, लेकिन इसका ‘विदा करो’ सॉन्ग ने सबके दिलों को जीत लिया है. अब इम्तियाज अली ने इस गाने की मेकिंग को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया है. उन्होंने बताया कि कंपोजर एआर रहमान ने ‘विदा करो’ को कैसे आधी रात में कंपोज किया था.
Radio Nasha को दिए इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने कहा, ‘जब ये गाना बन रहा था तब हमने नहीं सोचा था कि कौन गाएगा. इसकी मेकिंग बहुत मैजिकल थी. क्योंकि रहमान सर रात में 2.30 बजे अपना पियानो को लेकर बैठ गए. हम निकलने वाले थे उनके स्टूडियो से, लेकिन फिर मैं और इरशाद (इरशाद कामिल) रुक गए. रहमान सर ने कहा कि लाइट बंद कर देते हैं और कैंडल्स जला लेते हैं ताकि हम एंजॉय करें इस प्रोसेस को. रहमान सर ने पियानो पर ट्यून बजाना शुरू किया. उस वक्त हम बात कर रहे थे पुराने जमाने के गानों की. रहमान बता रहे थे कि गुरु दत्त की फिल्मों में गाने कैसे होते थे. हम ये सब बाते कर रहे थे.’
सिर्फ 45 मिनट में लिखा गया था गानाइम्तियाज अली ने आगे कहा, ‘इरशाद कामिल ने 45 मिनट में गाना लिख दिया और फिर रहमान सर ने कहा कि चलो इसे रिकॉर्ड कर लेते हैं. ऐसा आज तक नहीं हुआ है. जब गाना बन रहा था तो कुछ लोग स्टूडियो में ही रोने लगे थे. इरशाद से रहमान ने कहा कि आपने ये क्या कर दिया और आपने लोगों को रुला दिया.’
गाने के लिए अरिजीत सिंह को क्यों चुना?‘विदा करो’ को गाने के लिए अरिजीत सिंह को चुनने के बारे में भी इम्तियाज अली ने बात की और कहा कि उनका नाम एआर रहमान ने सुझाया था. उन्होंने कहा, ‘जब कोई कंपोजर अपना गाना गाता है, तो उसमें एक गंभीरता और लगाव होता है. कभी-कभी आपको ऐसे सिंगर की जरूरत होती है जो उसी लगाव के साथ गा सके, अरिजीत सिंह पूरी सच्चाई और बिना किसी मिलावट के गाने गाते हैं.’
इम्तियाज अली ने की अरिजीत सिंह की तारीफइम्तियाज अली ने कहा, ‘मुझे यह भी अच्छा लगता है कि अरिजीत सिंह पूरा गाना गाता है. वह ऐसा नहीं कहते कि चलो मैं एक लाइन गाकर उसे सुर में रखने की कोशिश करता हूं. वह पूरा गाना गाता है और पूरे गाने को सुर में गाते हैं. आज के जमाने में जब लोग कहते हैं कि आप गाने को ऑटो ट्यून कर सकते हैं या फिर एआई से गवा सकते हैं, लेकिन वह पूरा गाना गाते हैं जो कि बहुत अच्छी बात है.’
Tags: AR Rahman, Diljit Dosanjh, Entertainment news., Imtiaz Ali
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 08:41 IST