पेट में पल रहा था 2 महीने का बच्चा…हो गई दर्दनाक मौत, 100 फिल्में करने वाली वो अदाकारा,

Last Updated:April 16, 2025, 18:52 IST
सौंदर्या, जिन्हें राधा ठाकुर के नाम से जाना जाता है, का 17 अप्रैल 2004 को प्लेन क्रैश में निधन हो गया. 31 साल की उम्र में प्रेग्नेंट सौंदर्या ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.
पेट में पल रहा था 2 महीने का बच्चा…हो गई दर्दनाक मौत, 100 फिल्में करने वाली वो अदाकारा,
हाइलाइट्स
सौंदर्या की 2004 में प्लेन क्रैश में मौत हुई.सौंदर्या ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.सौंदर्या 31 साल की उम्र में प्रेग्नेंट थीं.
17 अप्रैल 2004… साउथ इंडस्ट्री के लिए एक मनहूस दिन बन गया.इसी दिन एक प्लेन क्रैश में उस एक्ट्रेस की जान चली गई, जिसे करोड़ों लोग राधा ठाकुर के नाम से पहचानते हैं. हम बात कर रहे हैं सौंदर्या या सौम्या सत्यनारायण की, जिनकी मौत ने फैंस को झकझोर कर रख दिया. आज भी उन्हें फैंस भूला नहीं पाए हैं. किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक हादसा अचानक सुपरहिट एक्ट्रेस को छीन लेगा.
महज 31 साल की उम्र में सौंदर्या ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उस वक्त वो सिर्फ एक बड़ी स्टार ही नहीं बल्कि दो महीने की प्रेग्नेंट भी थीं. बता दें सौंदर्या का जन्म 18 जुलाई 1972 को हुआ था. अच्छे खासे परिवार से आती थीं जिनका खूब नाम था.
12 साल के करियर में सौंदर्या ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी मिलाकर 100 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1992 में कन्नड़ फिल्म ‘बा नाना प्रीतीशु’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
सौंदर्या के पति
2003 में उन्होंने एक इंजीनियर से शादी की थी. शादी के बाद भी फिल्मों और सोशल कामों से उनका नाता बना रहा. लेकिन जब उन्होंने कुछ वक्त पहले ही एक डायरेक्टर को बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं और थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं . तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये ब्रेक हमेशा के लिए हो जाएगा.
प्लेन क्रैश और मौत2004 में सौंदर्या ने राजनीति में कदम रखा और बीजेपी से जुड़ गईं. लेकिन तेलंगाना के करीमनगर में एक रैली के लिए रवाना होते समय, फ्लाइट टेक ऑफ के कुछ ही मिनट बाद उनका विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में उनके भाई अमरनाथ की भी मौत हो गई.
फैमिली और कामकाजबेंगलुरु में जन्मीं सौंदर्या के पिता केएस सत्यनारायण लेखक और फिल्ममेकर थे. उन्हें दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राज्य फिल्म पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार, नंदी अवॉर्ड, और फिल्मफेयर जैसे सम्मान मिले. उन्होंने अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मोहनलाल, ममूटी, कमल हासन जैसे दिग्गजों के साथ स्क्रीन शेयर की थी.
हमेशा रहेंगी यादछोटी उम्र में ही उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वो आज भी उन्हें एक लेजेंड बनाता है. सौंदर्या अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन ‘सूर्यवंशम’ जैसी यादगार फिल्मों और उनके बेहतरीन अभिनय ने उन्हें हमेशा के लिए अमर कर दिया है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 16, 2025, 18:52 IST
homeentertainment
कोख में 2 महीने का बच्चा, उड़ान भरते ही बुझ गई जिंदगी…100 फिल्मों की हीरोइन