Sports

‘3-4 सेकंड का मोमेंट था…अब पता चल रहा कितना जरूरी था’, सूर्य कुमार यादव बोले- पत्‍नी को हग कर खूब रोया – T20 World Cup final match surya kumar yadav stunning catch sky hug wife devisha shetty and cry inconsolably

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद 150 करोड़ भारतीय प्रशंसकों को वह खुशी दी है, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. जी हां! T20 World Cup 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मैच में 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. विराट कोहली ने यादगार पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्‍य रखा था. दक्षिण अफ्रीका की टीम टेंस फाइनल मैच में 7 रन से पिछड़ गई और T20 World Cup 2024 भारत की झोली में आई. पूरा देश इस समय भारत के विश्‍व चैंपियन बनने की खुमारी में डूबा हुआ है. हर तरफ जश्‍न का आलम है. फाइनल मैच में विजय मिलने के बाद स्‍टनिंग कैच से सबको चकित करने वाले सूर्य कुमार यादव ने अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार किया है. उन्‍होंने बताया कि वह पत्‍नी के गले लगकर खूब रोए.

सूर्य कुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज डेविड मिलर का ऐसा कैच लिया, जिसने तमाम क्रिकेट प्रशंसकों की धड़कनें थाम दी. क्रिकेट स्‍टेडियम से लेकर टीवी पर मैच का लाइव टेलीकास्‍ट देखने वाले क्रिकेट प्रशंसकों को इसपर सहज विश्‍वास ही नहीं हुआ. लोग चकित थे कि क्‍या इस तरह के कैच भी लपके जा सकते हैं. सूर्य कुमार यादव ने यह कैच ऐसे समय लिया जब टीम इंडिया को इसकी सख्‍त जरूरत थी. सूर्य कुमार के उस कैच के बाद मैच का पूरा रुख ही बदल गया. SKY से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘कैच लेते वक्‍त वो जो 3-4 सेकंउ का मोमेंट था, उसमें ऐसा कुछ भी नहीं लगा था. अब पता चल रहा है कि वह कितना जरूरी था. जो जरूरी था मैंने वही किया.’

CHAMPIONS pic.twitter.com/DK1wLwIDGt

— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) June 29, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj