‘डरावना था’ बॉन्डी शूटआउट में फंसे माइकल वॉन ने सुनाई आपबीती, बोले- रेस्टोरेंट में बंद हो गया था

Agency:एजेंसियां
Last Updated:December 14, 2025, 17:27 IST
Bondi Beach Shooting Michael Vaughan: ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी के वक्त पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर माइकल वॉन भी वहीं मौजूद थे. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में लॉक होना बेहद डरावना अनुभव था. इस हमले में नौ लोगों की मौत हुई, 11 घायल हुए और एक हमलावर को पुलिस ने मार गिराया. घटना ने सिडनी को झकझोर दिया.
सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुई गोलीबारी के बीच माइकल वॉन भी फंस गए थे. (फोटो AP)
Bondi Beach Shooting Michael Vaughan: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच आमतौर पर सफेद रेत, समुद्र और सैलानियों की चहल-पहल के लिए जाना जाता है. लेकिन रविवार 14 दिसंबर को अचानक गोलियों की आवाज से दहल उठा. इसी भयावह माहौल के बीच पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर माइकल वॉन भी वहां मौजूद थे. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह एक रेस्टोरेंट में लॉक हो गए थे और वह पल उनके लिए बेहद डरावना था.
About the AuthorSumit Kumar
सुमित कुमार हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह…और पढ़ें
First Published :
December 14, 2025, 17:27 IST
homecricket
‘डरावना था’ बॉन्डी शूटआउट में फंसे माइकल वॉन ने सुनाई डरावनी आपबीती



