ट्रक के बगल में लिखा था ‘छल’, पुलिस ने रुकवाकर, जैसे ही ढक्कन खुलवाया, फटी रह गईं आंखें – Rajasthan cops stops truck to see weird words driver says going to Punjab police got shocked when found Doda post worth 3 Crores in bhilwara implausibly
भीलवाड़ा. एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स की टीम ने नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा जिले के आसींद में बड़ी कार्रवाई की. एडीजी दिनेश एमएन और एडिशनल एसपी विद्याप्रकाश की सुपरविजन में एजीटीएफ ने नाकाबंदी कर एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक में सीमेंट से भरे कट्टों की आड़ में छिपाकर अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी कर लाया जा रहा था. पुलिस ने टैंकर में 109 प्लास्टिक कट्टों में भरा करीब 22 क्विंटल से ज्यादा अफीम डोडा चूरा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब साढ़े 3 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
एजीटीएफ में शामिल इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत के नेतृत्व में कांस्टेबल गोपाल धाबाई और विजय सिंह की सूचना पर ट्रकको पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मध्यप्रदेश में अफीम की खेती करने वाले किसानों से चोरी-छुपे अफीम डोडा चूरा लाकर राजस्थान में एमपी बॉर्डर पर बने गोदामों में लाया जाता है. इन्हीं गोदाम में नशे की खेप को स्टोरेज कर रखा जाता है. इसके बाद अलग अलग जिलों में तस्करी कर भेजा जाता है.
चूरू में कंटेनर से 2.72 करोड़ का डोडा पोस्त बरामद चूरू जिले की तारानगर तहसील के साहवा में थानाधिकारी अलका बिश्नोई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.72 करोड़ का डोडा पोस्त पकड़ा. पुलिस ने आरोपी तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. तारानगर पुलिस उप अधिक्षक मिनाक्षी ने बताया कि चूरू एसपी जय यादव के निर्देशन में नशे के सौदागर और तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत साहवा पुलिस ने नोहर रोड़ पर नाकाबन्दी कर रखी थी. इसी दौरान एक ट्रक तारानगर की तरफ से आया रोकने पर आरोपी घबराये गए. पुलिस ने तुरंत ट्रक की तलाशी ली तो उसमें धागों के बोरों के नीचे 1711 किलो डोडा पोस्त मिला. पुलिस ने पंजाब निवासी पलबिन्दर और उत्तरप्रदेश निवासी मंगल पासवान को गिरफ्तार कर लिया. डिप्टी एसपी मिनाक्षी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डोडा पोस्त चितौड़गढ़ के भादसोड़ा से पंजाब के मोगा ले जाया जाना था. पुलिस ने मामला एनडीपीएस में मामला दर्ज कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है.
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 11:35 IST