कार में लिखा था ‘भारत सरकार’ पुलिस ने टोका तो युवक बोला- ‘IB का डीएसपी हूं’, फिर जो हुआ…- Rajasthan police caught youth saying i am IB DSP roaming in jaipur bearing Government of India plate what happened next will surprise you bizarre news

Last Updated:February 10, 2025, 17:11 IST
Jaipur Latest News : जयपुर के मालवीय थाना इलाके में एक युवक कार से जा रहा था. पुलिस टीम को शक हुआ तो उसे रोका. युवक ने खुद को आईबी का डीएसपी बताया. युवक ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि दिल्ली से फोन आ जाएगा. आइये…और पढ़ें
जयपुर में नौकरी लगाने का झांसा देकर युवकों को ठगने वाले आईबी के फर्जी डीएसपी को पुलिस ने पकड़ा…
जयपुर. राजधानी जयपुर में आईबी का फर्जी डीएसपी बनकर बेरोजगार युवकों को जेडीए नौकरी लगवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को मालवीय नगर एसीपी की स्पेशल टीम ने पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी श्रीनिवास कुमार चौबे महरोली साउथ दिल्ली का रहने वाला है. आरोपी वर्तमान में एयरपोर्ट इलाके में पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहता था. पुलिस में शिकायत की भनक लगते ही आरोपी ने जगह बदल ली और जगतपुरा में दूसरा फ्लैट किराए पर ले लिया. पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची तो वह धौंस जमाते हुए बोला कि अभी दिल्ली से कॉल आ जाएगा लेकिन किसी का कॉल नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती के तो कहा कि वह फर्जी डीएसपी है.
आरोपी बेरोजगार युवकों से दोस्ती कर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देता था. उसके पास से एक कार भी बरामद हुई है. कार पर भारत सरकार की प्लेट लगी हुई थी. युवक अब तक 12 से ज्यादा धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे चुका है.
मुरथल आते ही खुश हो जाती थी विदेशी महिला, घुसी रहती थी रूम में, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख रह गई दंग
मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया, ‘8 फरवरी को नितिन कुमार, आकाश सिंह, राहुल फौजदार और जितेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट थाने में श्रीनिवास कुमार चौबे निवासी भव्या ग्रीन अपार्टमेंट जगतपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ितों ने बताया कि श्रीनिवास ने खुद को आईबी में डीएसपी बताकर वित्त मंत्रालय और जयपुर विकास प्राधिकरण में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था.’
दरअसल, श्रीनिवास कुमार चौबे ने पीड़ित नितिन कुमार को बताया कि उसकी जेडीए में अच्छी-जान पहचान है. बैक ऑफिस में 5 लाख रुपये में नौकरी लगवा सकता हूं. नितिन ने 5 लाख रुपये दिए. आरोपी पिछले एक साल से उसे बरगला रहा था और पैसे नहीं लौटा रहा था.
रोते-भागते सुबह-सुबह बैंक पहुंचा युवक, बोला- ‘मेरे खाते में…’ बैंक अकाउंट डिटेल देख हुआ बेहोश, और फिर..
आकाश सिंह और राहुल फौजदार की मुलाकात भी आरोपी से एक कैफे में हुई थी. आरोपी ने खुद को आईबी में डीएसपी बताते हुए उन्हें जाल में फंसाया. फिर एक-दो मुलाकातें और हुईं. आईबी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 5-5 लाख रुपये आरोपी ने ठग लिए. फिर न नौकरी लगाई, न ही पैसा वापस दिए.
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया लगातार मिल रही धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के सुपरविजन में एसीपी मालवीय नगर ने इलाके में संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी श्रीनिवास कुमार चौबे को गिरफ्तारी कर लिया. आरोपी बीए पास था.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 17:06 IST
homerajasthan
‘IB का डीएसपी हूं’ कार में बैठा था युवक, पुलिस ने टोका, फिर जो हुआ…