नामुमकिन होगा तोड़ना…विराट कोहली बनाने जा रहे हैं ऐसा महा रिकॉर्ड

Last Updated:March 02, 2025, 13:14 IST
Virat Kohli to make history विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में उतरते ही 300 वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.
विराट कोहली अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे
हाइलाइट्स
कोहली 300 वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी20 खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे.भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच 2 मार्च को होगा.जीतने वाली टीम अंक तालिका में टॉप पोजिशन पर रहेगी.
नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रचने और एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में भारत के लिए मैदान में उतरेंगे तो एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित होगा जिसे तोड़ना नामुमकिन जैसा होगा. भारतीय टीम का मुकाबला रविवार (2 मार्च) को न्यूजीलैंड से होगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और यह मैच उनके लिए महज औपचारिकता है. जीतने वाली टीम अंक तालिका में टॉप पोजिशन पर रहेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप एक से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वहीं ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब हुई. भारत और न्यूजीलैंड अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं और आज किसी एक टीम की हार होने वाली है. जो भी टीम जीतेगी वो ग्रुप में टॉप करेगी.
कोहली विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयारविराट कोहली एक विश्व रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही वह 300 वनडे, 100 टेस्ट और 100 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट ने 299 वनडे, 123 टेस्ट और 125 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. 2010 में विराट ने प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
विराट ने 2012 में भारतीय टीम की कप्तानी में कदम रखा और 2013 में वनडे कप्तानी की शुरुआत की. जनवरी 2017 में उन्होंने एमएस धोनी की जगह भारत के वनडे और टी20 कप्तान बने. विराट ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. अपने पहले सीरीज के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वापसी पर मौका नहीं मिला. 2011/12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में उनके प्रदर्शन ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दिलाई. 2014/15 में विराट भारत के टेस्ट कप्तान बने. उन्होंने 68 मैचों में 40 जीत के साथ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में अपना करियर समाप्त किया.
सबसे तेज 10000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज, विराट वनडे में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हाल ही में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 02, 2025, 13:14 IST
homecricket
नामुमकिन होगा तोड़ना…विराट कोहली बनाने जा रहे हैं ऐसा महा रिकॉर्ड