ITI पास युवाओं के लिए रोजगार का मौका, नगौर में इस तारीख को लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला
कृष्ण कुमार/ नागौर. आईटीआई पास कर चुके विद्यार्थियों को रोजगार पाने का सुनहरा मौका है. क्योंकि नागौर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हर ट्रेड के विद्यार्थी जो आईटीआई को पास कर चुके है वह भाग ले सकते है.
आपके शहर से (नागौर)
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आचार्य हीरालाल गोठवाल ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 12 जून को किया जाएगा जिसके लिए इच्छुक आईटीआई पास/ फ्रेशर अभ्यर्थी मेले में पहुंचकर अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले के माध्यम से प्रतिभागी प्रशिक्षुओं को मेले में आने वाली वाली कम्पनियों/प्रतिष्ठानों में नियोजित होकर सीखने के साथ-साथ कमाने और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे.
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आचार्य ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागीयों को अपने मूल दस्तावेज व उनकी प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक है. दस्तावेज के रुप में विद्यार्थी आईटीआई पास कर चुके सर्टिफिकेट, आधारकार्ड, कक्षा 10 की मार्कशीट व दो (A4 size) फोटो साथ लाए .
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जो बासनी पुलिया के पास व जिला उद्योग केन्द्र के सामने है. अप्रेंटिसशिप मेेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 12 जून 2023 को सुबह 9 बजे वहां पहुंचना होगा.
.
Tags: Employment News, Job news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 02, 2023, 14:14 IST