ITI Admission 2025 | vacant seats | Online Application | Last Date 16 October | Technical Courses | ITI Rajasthan | Government ITI Update

Last Updated:October 14, 2025, 11:21 IST
ITI Admission 2025: आईटीआई में खाली सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक अभ्यर्थी 16 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह मौका उन छात्रों के लिए है जो पहले चरण में प्रवेश से वंचित रह गए थे. जल्दी करें, सीटें सीमित हैं और आवेदन प्रक्रिया सरल है.
ख़बरें फटाफट
jodhpur iti admission 2025
जोधपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में राष्ट्रीय एवं राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अंतर्गत अभियांत्रिकी तथा गैर अभियांत्रिकी व्यवसायों में नियमित योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि संस्थान की ओर से 16 अक्टूबर सुबह 11:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. जो उम्मीदवार प्रवेश लेना चाहते हैं, वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
संस्थान प्रधान सुधीर व्यास, उपनिदेशक (प्रशिक्षण) ने बताया कि आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल SSO.rajasthan.gov.in या ई-मित्र (E-Mitra) कियोस्क के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदकों को आवेदन पत्र का प्रिंट निकालना होगा, जिसे आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ संस्थान में 16 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे तक जमा कराना अनिवार्य है. निर्धारित समय के बाद प्राप्त आवेदन पर स्वीकार नहीं किया जाएगा.
खाली सीटों पर एडमिशनउन्होंने बताया कि यह प्रवेश प्रक्रिया उन सीटों के लिए की जा रही है जो पूर्व में विभिन्न कारणों से रिक्त रह गई थीं.संस्थान में विभिन्न तकनीकी और गैर तकनीकी व्यवसायों जैसे फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA), ड्राफ्ट्समैन, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, स्टेनोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, ड्रेस मेकिंग आदि में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। ये कोर्स युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल विकसित करने और उद्योगों में रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं.
प्रवेश प्रक्रिया व आवश्यक दिशा-निर्देशसंस्थान प्रशासन ने बताया कि सभी पात्रता शर्तें और प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें. साथ ही, आवेदन की किसी भी त्रुटि से बचने के लिए फॉर्म भरने से पहले सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करें.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 11:21 IST
homecareer
ITI में एडमिशन का सुनहरा मौका… जोधपुर में इतनी सीटें हैं खाली