कमाल की है ये रामायण, रिमोट टच करते ही खुल जाते हैं अध्याय, निरक्षर और नेत्रहीन भी कर सकते हैं पाठ

भरतपुर. जब डिजिटलाइजेशन का जमाना है तो भला रामायण पोथी में ही क्यो पढ़ी जाए. उसे भी ऑनलाइन पढ़ें. हम आपको ऐसी ही रामायण दिखाने जा रहे हैं जो पूरी तरह डिजिटल है. इसे दिव्यांग लोग भी पढ़ सकते हैं.
डिजिटल रामायण भरतपुर के एक युवक ने बाहर से मंगवाई है. इसमें हर जगह सेंसर लगे हुए हैं. इन सेंसर्स को रिमोट से टच करने पर रामायण खुल जाती है. इसे लोग आसानी से पढ़ और सुन सकते हैं. इसकी खासियत यह है कि इसमें जगह जगह सेंसर लगे हुए हैं. सेंसर टच करने पर यह अपने आप खुल जाएगी और संपूर्ण रामायण आपको पढ़ाकर सुनाएगी. इस रामायण को अनपढ़ और नेत्रहीन लोग भी आसानी से पढ़ और सुन सकते हैं.
सेंसर टच करने पर रामायण चालूडिजिटल रामायण मांगने वाले युवक रंजीत ने लोकल 18 को बताया इस रामायण को अलग-अलग पाठों में एवं कांडों में कन्वर्ट किया गया है और अलग-अलग सेंसर लगाए गए हैं. जैसे ही रामायण को रिमोट से टच करेंगे तो सेंसर के कारण रामायण अपने आप चलने लगती है और पूरी कथा सुनाने लगती है. डिजिटल रामायण अपने आप में अद्भुत और रोचक है.
तीन भाषाओं में रामायणरंजीत बताता है डिजिटल रामायण को तीन भाषाओं में कन्वर्ट किया गया है. हिंदी,अंग्रेजी और संस्कृत तीनों भाषाओं में चल सकती है. यह रामायण विशेष कर उन लोगों के लिए है जो पढ़ नहीं सकते और आंखों से देख नहीं सकते. डिजिटल होने की वजह से इसकी कीमत ₹15000 है. रंजीत कहते हैं अगर आप ये रामायण पढ़ना या सुनना चाहते हैं तो उनसे संपर्क कर सकते हैं. या फिर ऑनलाइन मंगा सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 16:47 IST