भारत को अपने घर में हराए अरसा हो गया, जुबां पर आया ऑस्ट्रेलियन कैप्टन का दर्द, जानें कब है मुकाबला

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भले ही पाकिस्तान को कहा जाता हो लेकिन समय के साथ चीजें बदलने लगी हैं. अब भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में वह बात नहीं रहती, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया में रहती है. इसकी वजह कई हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात बराबरी के मुकाबले की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच हालिया वर्षाें में सबसे रोमांचक रहे हैं, दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम अब मुश्किल से ही टीम इंडिया के सामने टिक पाती है. शायद यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भारत से टेस्ट सीरीज में मिली हार की टीस अब भी सता रही है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से होनी है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को विश्वास है कि भारत के खिलाफ उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और पिछले कुछ समय से लगातार मिली हार की भरपाई करने में सफल रहेगी. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मुकाबला बराबरी का होगा. इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच होंगे.
लगातार 4 टेस्ट सीरीज जीत चुका है भारत भारत ने 2016-17 से लेकर 2022-23 तक ऑस्ट्रेलिया से लगातार चार टेस्ट सीरीज जीती हैं. भारत ने इनमें से दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल लंदन में भारत को र्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हराया था. पैट कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो सीरीज में हम सफल नहीं रहे. हमें भारत से सीरीज जीते हुए काफी समय हो गया है. अब वापसी का समय आ गया है.’
पैट कमिंस ने कहा, ‘हम भारत के खिलाफ लगातार खेलते रहे हैं. उन्होंने हमें कई बार हराया है. हमने भी उनके खिलाफ कई जीत दर्ज की हैं. हम अपनी जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे. खासकर डब्ल्यूटीसी फाइनल से, जिसमें हमने भारत को हराया था.’
ऑस्ट्रेलिया की होगी कड़ी परीक्षाऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत की टीम काफी संतुलित है और ऑस्ट्रेलिया की उनके खिलाफ कड़ी परीक्षा होगी. उन्होंने कहा, ‘भारत बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा है. हम पिछले दो बार में भारत को नहीं हरा पाए हैं. आगामी सीरीज काफी रोचक होने वाली है.’
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किसी भी फॉर्मेट में मुकाबला रोमांचक होता है. उन्होंने कहा, ‘चाहे कोई भी प्रारूप हो, आप इन दोनों टीमों को विश्व रैंकिंग में किसी न किसी स्तर पर हमेशा नंबर एक पर देखेंगे. जब भी यह दोनों टीमें खेलती हैं तो मैच जरूर देखना चाहिए.’
Tags: India vs Australia, Pat cummins, Steve Smith
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:28 IST