Insects Found In The Food Of Indira Rasoi Apex Circle In Jaipur – गरीबों को खाना खिलाने वाली इंदिरा रसोई के खाने में मिले कीड़े, वीडियो वायरल

अपेक्स सर्किल के पास संचालित रसोई की घटना, इंदिरा रसोई के खाने में मिले कीड़े, भाजपा ने बनाया मुद्दा, महापौर ने डीएलबी प्रमुख शासन सचिव, निदेशक को भेजा पत्र
भवनेश गुप्ता / जयपुर। गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए चल रही इंदिरा रसोई के भोजन में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। मालवीय नगर, अपेक्स सर्किल के पास संचालित इंदिरा रसोई में सब्जी में कीड़े मिले हैं। कुछ लोगों ने परिसर में यह देखा और इसका वीडियो बनाकर वायरल किया। इसके बाद भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया।
इस दौरान महापौर सौम्या गुर्जर और स्थानीय पार्षद भी पहुंच गए और स्थिति देखी। इसके बाद महापौर ने स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा और निदेशक दीपक नंदी को जांच के लिए पत्र भेज दिया। साथ ही ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त को नोटशीट भेज कार्रवाई के लिए कहा।
इस मामले में डीएलबी अधिकारियों का तर्क था कि सुबह के भोजन का समय दोपहर 1.30 बजे तक रहता है। यहां पहुंचे लोग दोपहर करीब 2.30 बजे पहुंचे और उस समय वहां संस्था का कोई कर्मचारी भी नहीं था।
जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि स्थानीय पार्षदों के जानकारी के बाद वहां पहुंची। दूर से तो राई जैसी लगे लेकिन जब पानी में डालकर देखा तो वास्तव में कीड़े थे। डीएलबी प्रमुख शासन सचिव को जांच के लिए पत्र और निगम आयुक्त को नोटशीट भेजी है।
जांच की मांग
स्थानीय विधायक ने कालीचरण सराफ इस घटना का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह छोटी घटना नहीं है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। गरीबों के भोजन पर पूरी व्यवस्था की पोल खुल रही है। मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग की है।