‘अच्छा हुआ महाराष्ट्र में नहीं किया वरना सलामत नहीं जाते’, नकाब विवाद में नीतीश कुमार और यूपी के मंत्री को धमकी

Last Updated:December 18, 2025, 18:33 IST
हिजाब विवाद पर AIMIM के इम्तियाज़ जलील ने यवतमाल में संजय निषाद और नीतीश कुमार को धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर वे महाराष्ट्र में ऐसा करते तो सलामत नहीं जाते. समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राना ने 17 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
ख़बरें फटाफट
एआईएमआईएम के नेता इम्तियाज़ जलील ने नीतीश कुमार और संजय निषाद पर हमला बोला. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. हिजाब विवाद को लेकर मामला गरमाता जा रहा है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज़ जलील ने बुधवार शाम यवतमाल में एक चुनावी सभा मे उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. जलील ने दोनों नेताओं को धमकी देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश के मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री ने एक मुस्लिम बच्ची का नकाब हटाने की हिम्मत की… अच्छा हुआ महाराष्ट्र में नहीं किया… वरना पता चल जाता कहां हो… सलामत नहीं जाते.” AIMIM नेता यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, “ऐसे नेता लातों के भूत होते हैं… बातों से नहीं मानते… इन्हें सत्ता की बहुत मस्ती चढ़ी है… सामने आ गए… तो इन्हें औकात दिखा देंगे.”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 15 दिसंबर को पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने के बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. एक दिन बाद 16 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने बिहार के मुख्यमंत्री के इस कृत्य का बचाव करते हुए अपनी टिप्पणियों से एक और विवाद खड़ा कर दिया. हालांकि, बाद में उन्होंने पहले इसे सही ठहराने की कोशिश की और बाद में यह भी कहा कि अगर किसी को बुरा लगा हो तो वह अपने बयान को वापस ले लेंगे.
बयान से नाराज कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मंत्री से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है. कांग्रेस ने यह भी मांग की कि अगर उत्तर प्रदेश के मंत्री ने अपनी कथित तौर पर चौंकाने वाली टिप्पणी ‘अगर कहीं और छू देते तो क्या हो जाता’ के लिए माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
इस बीच, समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता सुमैया राना ने 17 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का एक महिला का हिसाब खींचने का वीडियो क्लिप देखकर महिलाओं में बेहद नाराजगी है.
सुमैया ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बात करते हुए कहा कि वह खुद भी हिजाब पहनती हैं. अगर उनके साथ ऐसा कुछ हुआ होता तो वह चुप नहीं बैठतीं. उन्होंने कहा कि शिकायत में इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद की अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियों का भी जिक्र है. सुमैया ने कहा कि उन्होंने कैसरबाग थाने में इसकी लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
उन्होंने पुलिस पर इस मामले में टालमटोल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शुरू में उन्हें कैसरबाग से गौतमपल्ली थाने भेजा गया था जिसके बाद आखिरकार उनकी शिकायत स्वीकार की गई और पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
सुमैया ने कहा कि पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है. उन्होंने आगाह किया कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो पार्टी इस मामले पर अपना आंदोलन और तेज करेगी. उन्होंने कहा कि निषाद ऐसी ‘बेहूदा टिप्पणियां’ पहले भी कर चुके हैं और उनके ताजा बयान की समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता डिंपल यादव ने निंदा की है. कैसरबाग के सहायक पुलिस आयुक्त रत्नेश सिंह ने बुधवार शाम को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और उसके नतीजे के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
About the AuthorRakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 18, 2025, 18:22 IST
homenation
‘अच्छा हुआ महाराष्ट्र में नहीं किया वरना..’ नकाब विवाद में नीतीश कुमार को धमकी



