IVF cycles getting cancelled due to air pollution | एयर पॉल्यूशन के कारण आईवीएफ चक्र हो रहे रद्द, दूसरे चक्र के लिए महिलाओं को करना होगा एक महीने का इंतजार

जयपुरPublished: Nov 09, 2023 11:55:32 pm
देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण से आईवीएफ चक्र प्रभावित हो रहे हैं। दिल्ली के डॉक्टर का दावा है कि वायु प्रदूषण के कारण आईवीएफ चक्र ‘रद्द’ हो रहे हैं एक प्रजनन विशेषज्ञ ने गुरुवार को दावा किया कि इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) के जरिए गर्भवती होने की कोशिश करने वाली महिलाएं राष्ट्रीय राजधानी में चल रहे वायु प्रदूषण के स्तर से प्रभावित हो रही है।
एयर पॉल्यूशन के कारण आईवीएफ चक्र हो रहे रद्द, दूसरे चक्र के लिए महिलाओं को करना होगा एक महीने का इंतजार
अभी तक आपने सुना होगा कि वायु प्रदूषण से महिलाओं की प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है। फिर जिस तेजी से वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर बना हुआ है, प्रजनन क्षमता में वाकई में गिरावट देखी जा रही है। देश की राजस्थानी दिल्ली में आईवीएफ सत्र तेजी से रद्द हो रहे हैं क्योंकि वायु गुणवत्ता महिलाओं के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि महिलाओं में अस्थमा, फेफड़ों की समस्याओं, लाल आंखें, गले में खुजली जैसे मामले बढ़ रहे हैं, ऐसी स्थिति आईवीएफ संभव नहीं है।