IVPL: रिचर्ड लेवी ने 27 गेंद पर ठोके 72 रन, रेड कार्पेट दिल्ली सेमीफाइनल में, सहवाग की टीम से होगा मुकाबला

नई दिल्ली. इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) में रेड कार्पेट दिल्ली (Red Carpet Delhi) ने तेलंगाना टाइगर्स को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टी20 लीग के इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे रिचर्ड लेवी (Richard Levi) रहे. रिचर्ड लेवी ने दिल्ली के लिए 27 गेंदों पर 72 रन की धुआंधार पारी खेली. लेवी आईवीपीएल (IVPL) में दो शतक भी बना चुके हैं. उन्होंने गुरुवार को राजस्थान लेजेंड्स के खिलाफ शतक ठोका था.
यह आईवीपीएल (Indian Veteran Premier League) का आखिरी लीग मैच था. इस मैच के बाद टूर्नामेंट का सेमीफाइनल लाइनप भी तय हो गया है. रेड कार्पेट दिल्ली का सेमीफाइनल में वीरेंद्र सहवाग की टीम मुंबई चैंपियंस (Mumbai champions) से मुकाबला होगा. दूसरे सेमीफाइनल में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स आमने-सामने होंगे. तेलंगाना टाइगर्स और राजस्थान लेजेंड्स की टीम अंतिम 4 में जगह नहीं बना पाई. लीग के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला रविवार को होगा.
IVPL: 61 गेंद पर 148 रन, 25 बाउंड्रीज… अंजान इंडियन बैटर ने वीरेंद्र सहवाग की टीम की बखिया उधेड़ी
रेड कार्पेट दिल्ली और तेलंगाना टाइगर्स का शुक्रवार को मुकाबला ग्रेटर नोएडा में खेला गया. आईवीपीएल (Indian Veteran Premier League) के इस मैच में तेलंगाना टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 215 रन बनाए. इस बड़े टारगेट को भी दिल्ली ने 25 गेंद बाकी रहते हुए जीत लिया. दिल्ली को बेहतरीन जीत दिलाने वाले रिचर्ड लेवी प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए.
.
Tags: Cricket news, T20
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 08:43 IST