अय्यर-कोहली हिट तो पंत-यशस्वी फ्लॉप, सिराज ने रोहित से लिया बदला… IPL 2025 की 8 दिन बाद ऐसी है तस्वीर |

Last Updated:March 30, 2025, 10:31 IST
IPL Hits and flops: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले सप्ताह में कई बेहद रोमांचक मुकाबले हुए. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर फॉर्म में दिखे जबकि रोहित शर्मा और ऋषभ पंत फ्लॉप रहे. ऑक्शन मे अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर …और पढ़ें
विराट कोहली ने आईपीएल 2025 की शुरुआत नाबाद फिफ्टी से की है.
हाइलाइट्स
आईपीएल 2025 के पहले सप्ताह में कई बेहद रोमांचक मुकाबले हुए.विराट और श्रेयस फॉर्म में दिखे, जबकि रोहित और ऋषभ पंत फ्लॉप रहे.ऑक्शन मे अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर ने 2 मैच में 6 विकेट झटक लिए.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने पहले सप्ताह में कई रोमांचक मुकाबले लेकर आई. दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को एक विकेट से हराया तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई में 16 साल बाद जीत दर्ज की. विराट कोहली-श्रेयस अय्यर पहले ही मैच से फॉर्म में दिखे तो रोहित शर्मा-ऋषभ पंत रन के लिए तरस गए. शार्दुल ठाकुर ने बताया कि उन्हें ऑक्शन में ना खरीदना कितनी बड़ी गलती थी. मोहम्मद सिराज ने भी रोहित शर्मा से बदला लेकर बताया कि उन्हें मियां मैजिक यूं नहीं कहा जाता. आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 के पहले 8 दिन कैसे रहे.
कोहली ने फिफ्टी से शुरुआत कीविराट कोहली ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में फिफ्टी लगाई. उनकी इस पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) ने अपने पहले ही मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को हराया. कोहली की टीम ने इसके बाद अपने दूसरे मैच को भी यादगार बनाया. आरसीबी ने अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके घर चेपॉक में हराया. यह आरसीबी की चेन्नई में 2008 के बाद पहली जीत थी.
श्रेयस अय्यर ने खेली 97 रन की पारीआईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स को बतौर कप्तान जीत दिलाने वाले श्रेयस अय्यर ने 2025 में भी अच्छी शुरुआत की है. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए पहले ही मैच में 97 रन की कप्तानी पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया.
रोहित-पंत फ्लॉप, आर्चर ने बनाए ज्यादा रनमुंबई इंडियंस के सुपर स्टार रोहित शर्मा और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत अब तक फ्लाप साबित हुए हैं. रोहित शर्मा ने दो मैच में 8 रन बनाए हैं तो पंत के बल्ले से इतने ही मैचों में 15 रन निकले हैं. इनसे ज्यादा रन तो स्पेशलिस्ट बॉलर जोफ्रा आर्चर (17) और पैट कमिंस (18) बना चुके हैं. रोहित-पंत की खराब फॉर्म का खामियाजा उनकी टीमें भुगत रही हैं. रोहित की टीम मुंबई दोनों मैच हार चुकी है. पंत की टीम ने एक मैच जीता है और एक में उसे हार मिली है. राजस्थान रॉयल्स के युवा स्टार यशस्वी जायसवाल भी 2 मैच में सिर्फ 30 रन बना पाए हैं.
शार्दुल ठाकुर की शानदार वापसीआईपीएल 2025 ने शार्दुल ठाकुर की भी गजब की वापसी देखी है. मुंबई के इस तेज गेंदबाज को ऑक्शन में किसी टीम ने खरीदने लायक नहीं समझा था लेकिन टूर्नामेंट करीब आते ही उनकी किस्मत जाग गई. लखनऊ सुपरजायंट्स ने चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया. शार्दुल ने दो मैच में 6 विकेट लेकर कीमत वसूल करा दी. शार्दुल एक बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने जा चुके हैं.
मियां मैजिक ने लिया रोहित से बदलामुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में मियां मैजिक कहे जाने वाले मोहम्मद सिराज और हिटमैन रोहित शर्मा के बीच दिलचस्प जंग हुई. मुंबई की पारी का पहला ओवर लेकर आए सिराज को रोहित ने लगातार चौके जड़ दिए. रोहित के फैंस अब चौकों की हैट्रिक की उम्मीद लगा रहे थे कि सिराज ने भारतीय कप्तान को क्लीन बोल्ड कर दिया. सिराज की यह गेंद इतनी बेहतरीन थी कि जब तक रोहित लाइन में आकर इसे डिफेंड करने का सोचते तब तक गिल्लियां हवा में उड़ चुकी थीं. मियां मैजिक ने दो लगातार चौकों बदला रोहित से इस अंदाज में लिया कि गुजरात टाइटंस का हर फैन खुशी से झूम उठा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 30, 2025, 10:31 IST
homecricket
IPL 2025: अय्यर-कोहली हिट तो पंत-यशस्वी फ्लॉप, सिराज ने रोहित से लिया बदला…