Rajasthan
भीलवाड़ा के इस इलाके में अचानक दिखाई दिया सियार, चारों ओर फैली दहशत
संजय कॉलोनी बांस वाली गली में एक सियार घूमता हुआ नजर आया है. मोहल्ले के लोगों को जब इसकी सूचना लगी, तो आसपास की गली में दहशत फैल गई. हमने अपने छोटे बच्चों को घर से बाहर निकालने के लिए मना किया है. सियार गली में चक्कर लगा रहा था.