Jadeja Give Funny Answer After After Scotland Match – जीत के बाद जडेजा ने दिया मजेदार जवाब- बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या?

शुक्रवार को हुए भारत-स्कॉटलैंड में मुकाबले में टीम इण्डिया ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया. जीत के बाद हुए पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का मजाकिया अंदाज देखने को मिला. मैच में 15 रन देकर 3 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

शुक्रवार को हुए भारत-स्कॉटलैंड में मुकाबले में टीम इण्डिया ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया. जीत के बाद हुए पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का मजाकिया अंदाज देखने को मिला. मैच में 15 रन देकर 3 विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. मैच के बाद हुए कॉन्फ्रेंस में जब रविंद्र जडेजा से पूछा गया कि अगर अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से हार जाती है तो भारतीय टीम क्या प्लान करेगी? इस पर रविंद्र जडेजा ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा- तो फिर बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या?
आगे जब जडेजा से पूछा गया कि आत्मविश्वास तोड़ने वाली दो हार के बाद टीम इंडिया ने वापसी के लिए क्या किया? इस पर जवाब देते हुए रविंद्र जडेजा ने कहा कि हम एक या दो खराब गेम्स के आधार पर खुद को जज नहीं करते. टी-20 फॉर्मेट में ये किसी भी टीम के साथ हो सकता है. पिछले 2-3 साल से हमने लगभग हर देश में सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि हम पिछले प्रदर्शन के बारे में अभी नहीं सोच रहे हैं. हम मौजूदा अवसर को देखते हुए आगे का देख रहे हैं और आगे भी इसी तरह अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे, जैसा पिछले दो मैचों में खेले हैं.
टीम इण्डिया ने अपने पहले दोनों मुकाबले इसी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले थे जहां शुक्रवार को उसने स्कॉटलैंड को हराया. जडेजा ने बताया कि दुबई में टॉस का महत्वपूर्ण रोल है. यहां पहली पारी और दूसरी पारी में बैटिंग करना अलग हो जाता है.
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया था और स्कॉटलैंड को 85 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद इंडिया ने 6.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर रन चेज कर आसानी से जीत हासिल की.
Show More