Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan University – संस्कृत विश्वविद्यालय- 25 नवंबर तक किए जा सकेंगे आवेदन

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाई
शास्त्री और आचार्य पाठ्यक्रम में दाखिले
जयपुर।
जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। वित्त नियंत्रक उम्मेद सिंह ने बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी बिना किसी विलंब शुल्क के 25 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संयुक्ताचार्य पाठ्यक्रम के तहत शास्त्री व आचार्य कक्षाओं के लिए वेद, ज्योतिष, साहित्य,व्याकरण और दर्शन में आवेदन करने का विकल्प विद्यार्थियों के पास है। योग विज्ञान विषय में बीए व एमए कक्षाओं के अतिरिक्त योग, ज्योतिष एवं कर्मकांड और पीजीडीसीए जैसे डिप्लोमा पाठ्यक्रम में भी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के पास उच्च माध्यमिक स्तर पर संस्कृत विषय नहीं है, वे भी विश्वविद्यालय के शास्त्री पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।
उर्दू सहायक आचार्य के 35 पद खाली और भर्ती पांच पर ही निकली
जयपुर। प्रदेश के कॉलेजों में उर्दू सहायक आचार्यों के 35 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके बाद भी सरकार की ओर से सहायक आचार्य भर्ती में उर्दू विषय के पांच पदों को शामिल किया है।
अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों के अनुपात में पद बढ़ाने की मांग की है।
राजस्थान उर्दू लेक्चरर्स संघ जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.शमशाद अली ने बताया कि पिछली सरकार के समय 22 पद रिक्त थे और 22 पदों पर ही भर्ती हुई थी। 26 अक्टूबर 2020 तक राज्य भर के राजकीय महाविद्यालयों में सहायक आचार्य उर्दू के 28 पद रिक्त थे। राज्य सरकार ने नए महाविद्यालय भी खोले और उनमें उर्दू सहायक आचार्य के पदों को सृजित किया। इस तरह से वर्तमान में तकरीबन 35 पद रिक्त चल रहे हैं। 18 दिसंबर 2020 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पांच पदों को शामिल किया है। यह ऊंट के मुंह में जीरा है।