Jagannath Rath Yatra and Bakrid special dish | रथ यात्रा और बकरीद का मजा हो जाएगा दोगुना, घर पर बनाकर खाएं ये खास डिश
जयपुरPublished: Jun 07, 2023 03:00:57 pm
जून महीने के बाकी बचे हुए दिनों में अब दो बड़े त्योंहार—20 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) और 29 जून को बकरीद (Bakrid Celebration) आ रहे हैं।
Jagannath Rath Yatra and Bakrid special dish
जून महीने के बाकी बचे हुए दिनों में अब दो बड़े त्योंहार—20 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) और 29 जून को बकरीद (Bakrid Celebration) आ रहे हैं। भारत में इन तीनों ही त्योंहारों को बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। जगन्नाथ रथ यात्रा के दिन हिंदू समुदाय के लोग रथ यात्रा निकालते हैं और अच्छे अच्छे पकवान बनाकर भगवान जगन्नाथ को भोग लगाते हैं। वहीं, बकरीद पर मुस्लिम समुदाय में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भी इस्लाम को मानने वाले अपने घरों में एक से बढ़कर रेसिपी अपनाते हुए खाना बनाते हैं। ऐसे में जानते हैं कि इसबार जगन्नाथ रथ यात्रा व बकरीद पर क्या—क्या स्पेशल और स्वादिष्ट खाना बनाकर सेलिब्रेट कर सकते हैं—