Jagdeep Dhankhar: सैनिक स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई, फिर बीएससी और एलएलबी, वकालत करके राजनीति में आए जगदीप धनखड़

Last Updated:March 09, 2025, 13:28 IST
Vice President Jagdeep Dhankhar: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती हैं. बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार रात करीब 2 बजे उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड…और पढ़ें
Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राजस्थान से खास नाता है
हाइलाइट्स
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स में भर्ती हैं.जगदीप धनखड़ ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है.जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं.
नई दिल्ली (Vice President Jagdeep Dhankhar). उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स में कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रही है. राजनीति में आने से पहले जगदीप धनखड़ ने वकालत की पढ़ाई की थी. उपराष्ट्रपति बनने से पहले वह पश्चिम बंगाल के गवर्नर थे.
राजस्थान के रहने वाले जगदीप धनखड़ बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी रुचि रखते थे. राजस्थान के एक गांव से स्कूली पढ़ाई शुरू करने वाले जगदीप धनखड़ पहले सैनिक स्कूल (Sainik School) पहुंचे और फिर राजस्थान यूनिवर्सिटी तक (Jagdeep Dhankhar Education Qualification). राजनैतिक करियर की बात करें तो जगदीप धनखड़ ने राज्यपाल से उपराष्ट्रपति पद तक पहुंचने का गौरव हासिल किया. जानिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कितने पढ़े-लिखे हैं.
झुंझुनूं से है खास नाताजगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई, 1951 को राजस्थान के झुंझनूं जिले के किठाना गांव में हुआ था. 73 वर्ष की उम्र में भी जगदीप धनखड़ काफी एक्टिव हैं (Jagdeep Dhankhar Age). उन्होंने कक्षा 1 से 5 तक किठाना के सरकारी प्राथमिक स्कूल से पढ़ाई की थी. फिर क्लास 6 में 4-5 किलोमीटर दूर स्थित सरकारी मिडिल स्कूल, घर्धाना में दाखिला लिया. इसके बाद 1962 में चित्तौड़गढ़ सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद उन्हें फुल मेरिट स्कॉलरशिप पर क्लास 5 में एडमिशन मिल गया था.
राजस्थान यूनिवर्सिटी से लीं ये डिग्रियां12वीं करने के बाद जगदीप धनखड़ ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से संबद्ध महाराजा कॉलेज से बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की थी. इसके बाद भी पढ़ाई के प्रति उनका जज्बा कम नहीं हुआ. बीएससी करके उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी में ही एलएलबी कोर्स में एडमिशन लिया और एकेडमिक सेशन 1978-1979 में वकालत की डिग्री हासिल कर ली. 1979 में उन्हें राजस्थान बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया था.
सबसे कम उम्र के अध्यक्षजगदीप धनखड़ 1987 में राजस्थान उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष चुने गए थे (Jagdeep Dhankhar History). साल 1988 में उन्हें राजस्थान बार काउंसिल का निर्वाचित सदस्य बनाया गया था. फिर 1989 में वह झुंझुनूं संसदीय क्षेत्र से 9वीं लोकसभा के लिए चुने गए, 1990 में संसदीय समिति के अध्यक्ष और 1990 में केंद्रीय मंत्री बने. इसके बाद 1993-1998 में अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधान सभा के लिए चुने गए.
राज्यपाल से बने उपराष्ट्रपतिपूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत 20 जुलाई, 2019 को जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त करते हुए वारंट जारी किया था. कोलकाता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय थोट्टाथिल बी. नायर राधाकृष्णन ने 30 जुलाई, 2019 को राजभवन, कोलकाता में श्री जगदीप धनखड़ को पद की शपथ दिलाई थी. फिर 2022 में एनडीए ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया था.
First Published :
March 09, 2025, 13:28 IST
homecareer
सैनिक स्कूल से 12वीं, फिर BSc और LLB, वकालत करके राजनीति में आए जगदीप धनखड़