जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरें सच या अफवाह जानें पूरी डिटेल.

Last Updated:October 28, 2025, 10:16 IST
जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरें चर्चा में हैं. अफवाहें है कि दोनों ने जुलाई-अगस्त 2025 में तलाक के कागजात साइन किए. इस चर्चाओं के बीच जय भनुशाली का बेटी तारा संग पहला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें माही विज ने कॉमेंट किया हैं.
जय भानुशाली का पोस्ट वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. टेलीविजन के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज को लेकर खबरें हैं कि दोनों तलाक ले रहे हैं. सोमवार यानी 27 अक्टूबर को ये खबर सामने आई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. हर कोई ये जानने की कोशिश में लग गया कि ये खबर सच है या झूठ. जय भानुशाली और माही विज को लेकर चर्चाएं है कि दोनों पिछले कुछ समय से अलग-अलग रह रहे हैं. इन अफवाहों पर अब तक तो माही या जय ने चुप्पी नहीं तोड़ी. लेकिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से बहुत कुछ कह दिया.
तलाक की अफवाहों के बीच जय भानुशाली ने एक पोस्ट शेयर किया. ये पोस्ट उन्होंने अपनी बेटी तारा के साथ किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में जहां लोग उनसे उनकी तलाक की अफवाहों पर सवाल कर रहे हैं. वहीं, खुद माही विज ने भी जय की पोस्ट पर कॉमेंट किया है, जो वायरल हो रहा है.
जय का पोस्ट
वीडियो में कपल की छोटी बेटी तारा वायरल गाना ‘There’s squirrels in my pants’ पर थिरक रही हैं, जबकि जय मजाकिया अंदाज में लिप-सिंक कर रहे हैं. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए जय ने लिखा, ‘जब डैड अकेला बच्चे के साथ होता है तो यही होना है.’
View this post on Instagram



