ऑपरेशन सिंदूर: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गूंज रहे ‘जय-जय भारत’ के जयकारे, पाक के एक-एक मूवमेंट पर कड़ी नजर

Last Updated:May 07, 2025, 07:31 IST
Operation Sindoor Latest News: पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बड़ी और कड़ी कार्रवाई से भारत-पाक बॉर्डर इलाके में पब्लिक का जोश हाई है. जानें क्या चल …और पढ़ें
राजस्थान में भारत-पाक का लंबा बॉर्डर है.
हाइलाइट्स
भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया.बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.बॉर्डर इलाके में ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज रहे हैं.
जयपुर. भारत की ओर से पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के अड्डों को मिसाइलों से ध्वस्त कर देने के बाद पश्चिमी राजस्थान में स्थित भारत-पाक बॉर्डर पर हलचल खासा तेज हो गई है. भारत की इस एयर स्ट्राइक के बाद भारत पाक बॉर्डर पर जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में पहले से हाई अलर्ट मोड पर चल रही सुरक्षा एजेंसियां अब और चौकन्नी हो गई है. सुरक्षा एजेंसियां सीमा पार के हर एक मूवमेंट पर निगाह बनाए हुए है. बॉर्डर पर बीएसएफ और एयरफोर्स पाक की किसी भी गलत हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है. बॉर्डर एरिया में जैसलमेर इलाके में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान गरजने शुरू हो गए हैं.
भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने मंगलवार आधी रात को पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों को मिसाइलों से एयर स्ट्राइक कर नेस्तनाबूत कर दिया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद बॉर्डर इलाके में जनता का जोश हाई है. बॉर्डर इलाके में ‘भारत माता’ के जयकारे गूंज रहे हैं. हर कोई भारतीय सेना के इस कार्रवाई पर गर्व महसूस कर रहा है. बॉर्डर इलाके में सरहद के निगाहबान बीएसएफ के जवान सीमा पार पाकिस्तान में होने वाली गतिविधियों पर कड़ी निगाहें बनाए हुए हैं.
India Pakistan Tension: भारत-पाक बॉर्डर पर राजस्थान के जैसलमेर में गरजने लगे लड़ाकू विमान,थर्राया इलाका
अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किएभारत पाक सीमा से सटे बाड़मेर जिले के शिव उपखंड में अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं. विशेष परिस्थितियों को देखते हुए यह अवकाश निरस्त किए गए हैं. बॉर्डर की रक्षा में जुटी बीएसएफ के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि “शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका: विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥” भारत माता की जय.
बॉर्डर इलाके में जश्न का माहौलभारत की इस कड़ी और बड़ी कार्रवाई के बॉर्डर इलाके में जश्न का माहौल है. इलाके में मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोग ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं. भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद लोगों के चेहरों गजब का जोश नजर आ रहा है. भारत पाकिस्तान के बीच होने वाली किसी भी सैन्य कार्रवाई से राजस्थान का यही इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित होता है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
ऑपरेशन सिंदूर: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गूंज रहे ‘जय-जय भारत’ के जयकारे