जय शाह का बड़ा ऐलान, IPL में भी मिलेगी खिलाड़ियों को मैच फीस, पूरे सीजन के लिए मिलेंगे 1.05 करोड़
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में खिलाड़ियों को अब मैच फीस भी दी जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने शनिवार को ऐलान किया. यानी खिलाड़ियों की कमाई में और इजाफा होने वाला है. खिलाड़ी आईपीएल सैलरी के अलावा 1.05 करोड़ एक्स्ट्रा कमा सकते हैं. आईपीएल इतिहास में अभी तक खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी उन्हें ऑक्शन में जितनी बोली लगाकर खरीदती थी वही सैलरी के रूप में उन्हें मिलता था लेकिन अब उन्हें हर मैच के लिए अलग से 7.5 लाख रुपये मिलेंगे.
जय शाह (Jay Shah) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ एक मैच के लिए खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये मिलेंगे. अगर कोई खिलाड़ी लीग स्टेज के सभी 14 मैच खेलता है तो ये बढ़कर 1.05 करोड़ रुपये हो जाएंगे. हर फ्रेंचाइजी सीजन के लिए 12.60 करोड़ आवंटित करेगी. हमारे खिलाड़ियों के लिए यह आईपीएल नए युग की शुरुआत है.’
जय शाह ने साफ किया है कि खिलाड़ियों को जो मैच फीस दी जाएगी वो फ्रेंचाइजी की ओर से होगी. आईपीएल में लीग स्टेज पर 14 मैच खेले जाते हैं. यानी कोई प्लेयर अगर 14 मैच खेलता है तो वह 1.05 करोड़ अलग से कमाएगा. आईपीएल की विजेता टीम को 20 करोड़ मिलते हैं. यह मैच फीस सीनियर से लेकर जूनियर तक प्रत्येक खिलाड़ को दी जाएगी.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 21:04 IST