Sports

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने और भारत की जीत से पाकिस्तान में नाराजगी

Last Updated:March 16, 2025, 16:08 IST

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत ने पाक क्रिकेट को हिला दिया है. पाक मीडिया ने बीसीसीआई पर पैसों की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.जल-भुनकर रख पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद लगाए संगीन आरोप

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

हाइलाइट्स

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में जय शाह के खिलाफ उगला जहरICC के फैसलों पर BCCI और टीम इंडिया के बढ़ते प्रभाव की बातचैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को ‘घरेलू हालात’ का फायदा बताया

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत ने पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड को हिलाकर रख दिया. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई पर पैसों की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को ‘घरेलू लाभ’ का नतीजा बताया जा रहा है.

भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद से ही तनाव का माहौल है, जिसके कारण ICC को दुबई में टूर्नामेंट कराना पड़ा. पाकिस्तान में कई मुद्दों पर नाराजगी है, जैसे कि भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान ICC लोगो के नीचे से पाकिस्तान का नाम गायब होना, एक मैच में भारतीय राष्ट्रगान बजना और चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में PCB अधिकारी की गैरमौजूदगी.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की लुटिया डुबो देंगे ये 3 स्टार्स, सूर्या फॉर्म में नहींं लौटे तो टेंशन ही टेंशन

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में भारत की जीत को ‘घरेलू लाभ’ करार दिया और फाइनल प्रेजेंटेशन समारोह पर सवाल उठाए, जिसमें यह नहीं दिखाया गया कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में हुआ था. रिपोर्ट में भारत के क्रिकेट में दबदबे और ICC पर उसकी पकड़ का हवाला देते हुए हाइब्रिड मॉडल को खेल भावना के खिलाफ बताया गया.

क्या करते हैं ऋषभ पंत की बहन और जीजा, लंदन में बड़ा बिजनेस, खानदानी परिवार में जोड़ा रिश्ता

द ट्रिब्यून ने भारत पर ‘इंटरनेशनल टूर्नामेंटों का मजाक बनाने’ का आरोप लगाया और कहा कि भारत की आर्थिक ताकत से विश्व क्रिकेट में असंतुलन पैदा हो गया है. वहीं, एक अन्य मीडिया संस्थान ने सवाल उठाया कि ICC भारत का पक्ष लेकर अपनी विश्वसनीयता खो रहा है. आपको मालूम हो कि हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान पर भी लागू होता है और उसे 2026 T20 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाना होगा, क्योंकि उसके मैच श्रीलंका में होंगे.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 16, 2025, 15:56 IST

homecricket

जल-भुनकर रख पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद लगाए संगीन आरोप

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj