जयदीप राठी हत्याकांडः आरोपियों ने शव को जलाकर कुरुक्षेत्र की नहर में फेंकें थे अवशेष, अब NDRF कर रही तलाश

Last Updated:January 07, 2026, 11:18 IST
Panipat INLD Leader Brother Murder Case: हरियाणा के इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी की हत्या के बाद शव को जलाकर कुरुक्षेत्र की नरवाना ब्रांच नहर में फेंका गया, पुलिस ने आरोपी जस्सी से पूछताछ की. जयदीप राठी को आरोपियों ने बहाने से जीरकपुर बुलाया था और फिर उनकी हत्या कर दी थी और शव के टुकड़े टुकड़े नहर में फेंके थे.
डॉक्टर जयदीप राठी की हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है.
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई नेत्र रोग सहायक डॉक्टर जयदीप राठी की हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है. आरोपियों ने हत्या करने के बाद उनका शव जलाकर कुरुक्षेत्र की नरवाना ब्रांच नहर में फेंका था. पुलिस ने आरोपी जस्सी से घटनास्थल की निशानदेही कराई. एफएसएल की टीम की मदद से क्राइम सीन देखकर साक्ष्य तलाश किए. पुलिस ने नहर से अवशेष तलाश करने का प्रयास किया है. इसके लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ दिनभर नहर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
उधर, मुठभेड़ में घायल आरोपी गुरदर्शन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. फिलहाल उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जयदीप राठी हत्या मामले में आरोपी जसंवत उर्फ जस्सी से रिमांड के दौरान पुलिस टीम कर रही गहनता से पूछताछ में साक्ष्य जुटाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं. आरोपी को पुलिस कुरुक्षेत्र में नरवाना ब्रांच नहर पर लेकर गई और नहर में एनडीआरफ की टीम के सहयोग से सर्चिंग अभियान चलाया.
आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने जयदीप राठी की हत्या के बाद शव को डिस्पोज ऑफ कर कुरुक्षेत्र जिले के इस्माइलाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत (शाहबाद नलवी से ठोल जाने वाले रोड से गुजर रही) नरवाना ब्रांच नहर में डाल दिया था.
क्या है पूरा मामला
27 दिसंबर को पानीपत के इनेलो नेता के भाई जयदीप को किडनैप किया गया था. फिर उसकी हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को अधजली हाल में नहर में फेंक दिया था. आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी ने संपत्ति विवाद में बहाने से जयदीप राठी को जीरकपुर बुलाया, और वहां हत्या कर दी थी. उनकी कार डेराबस्सी में मिली थी.
About the AuthorVinod Kumar Katwal
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K…और पढ़ें
Location :
Kurukshetra,Haryana
First Published :
January 07, 2026, 11:12 IST
homeharyana
जयदीप राठी हत्याकांडः आरोपियों ने शव को जलाकर नहर में फेंके थे टुकड़े



