लंदन में मीटिंग करने वाले थे जेलेंस्की, पुतिन ने पहले ही पलट दिया सारा खेल, रूस-यूक्रेन जंग में नया मोड़

Last Updated:April 22, 2025, 05:31 IST
Russia-Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन की तरफ से ऐसा पहली बार हो रहा है कि उन्होंने यूक्रेन को सीधी बातचीत का ऑफर दिया है. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कई दफा पुतिन के सामने ऐसा प्रस्ताव रख …और पढ़ें
व्लादिमीर पुतिन ने जेलेंस्की से सीधी बातचीत की पेशकश की है. (रॉयटर्स)
हाइलाइट्स
पुतिन ने पहली बार यूक्रेन से सीधी बातचीत की पेशकश की है.रूस-यूक्रेन सीजफायर को और आगे बढ़ाना चाहते हैं पुतिन.रूस-यूक्रेन जंग शुरू हुए तीन साल से ज्यादा हो गए हैं.
मॉस्को: लगता है रूस और यूक्रेन के बीच जंग को खत्म करने की अमेरिका की कोशिश रंग लाने लगी है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता का प्रस्ताव रखा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह एक दिन के ईस्टर सीजफायर के बाद और अधिक सीजफायर के लिए तैयार हैं. इसी बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पुष्टि की कि कीव एक प्रतिनिधिमंडल को बुधवार को लंदन भेज रहा है, जहां वह संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से मुलाकात करेगा. लंदन वार्ता पिछले सप्ताह पेरिस में हुई उस बैठक का अगला चरण है, जिसमें अमेरिका और यूरोपीय देशों ने तीन साल से अधिक पुराने युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा की थी.
पुतिन ने एक रूसी सरकारी टीवी रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि उनके आश्चर्यजनक 30 घंटे के ईस्टर सीजफायर के बाद लड़ाई फिर से शुरू हो गई है, जिसे उन्होंने शनिवार को एकतरफा घोषित किया था. दोनों देशों ने एक-दूसरे पर पुतिन के सीजफायर का उल्लंघन करने का आरोप लगाया, जिसे कीव ने शुरू से ही एक दिखावा मानकर खारिज कर दिया था. वॉशिंगटन ने कहा कि वह सीजफायर के आगे बढ़ने का स्वागत करेगा. ज़ेलेंस्की, जिन्होंने इसे सिविलियन टारगेट्स पर 30-दिन के सीजफायर तक बढ़ाने की मांग की है, ने कहा कि रविवार के युद्धविराम के दौरान जारी रूसी हमले दिखाते हैं कि मॉस्को युद्ध को लंबा खींचने का इरादा रखता है.
वहीं अपने बयानों में, पुतिन ने कहा कि मॉस्को किसी भी शांति पहल के लिए तैयार है और वह कीव से भी यही उम्मीद करता है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के अनुसार पत्रकारों से कहा, “जब राष्ट्रपति ने कहा कि नागरिक ठिकानों पर हमला न करने के मुद्दे पर चर्चा करना संभव है, जिसमें द्विपक्षीय वार्ता करना भी शामिल है, तो राष्ट्रपति का मतलब यूक्रेनी पक्ष के साथ बातचीत और चर्चाओं से था.” दूसरी तरफ, ज़ेलेंस्की ने लंदन वार्ता के लिए यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल की घोषणा करते समय पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता पर टिप्पणी का कोई उल्लेख नहीं किया.
यह बताते हुए कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ उनकी अच्छी बातचीत हुई, ज़ेलेंस्की ने लिखा, “यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका – हम बिना शर्त युद्धविराम हासिल करने के लिए, और उसके बाद वास्तविक और स्थायी शांति की स्थापना के लिए, पहले की तरह ही रचनात्मक रूप से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.” इससे पहले, सोमवार को ही ज़ेलेंस्की ने कहा था कि रूसी सेना के हमले का जवाब देने के लिए उनकी सेना पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा था, “यूक्रेन का एक्शन सामने वाले के स्वभाव पर निर्भर करेगा: युद्धविराम का जवाब युद्धविराम से दिया जाएगा, और रूसी हमलों का जवाब हमारी रक्षा में हमलों से दिया जाएगा. एक्शन हमेशा शब्दों से अधिक बोलते हैं.”
First Published :
April 22, 2025, 05:31 IST
homeworld
लंदन में मीटिंग करने वाले थे जेलेंस्की, पुतिन ने पहले ही पलट दिया सारा खेल